पुसौर ब्लॉक माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी हो - उजागर चौहान

Oct 19, 2024 - 19:27
Oct 19, 2024 - 19:52
 0  93
पुसौर ब्लॉक माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी हो - उजागर चौहान

रायगढ़ - पुसौर ब्लॉक के कई माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है शिक्षा विभाग मौन है जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है पालकों में आक्रोश है माध्यमिक विद्यालय पंचपारा में 106 दर्ज है सेटअप के अनुसार स्वीकृत पद 6 शिक्षक व 1 प्रधान पाठक है लेकिन वर्तमान में केवल दो टीचर कार्यरत है शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुनीलाल यादव जी का कहना है उसी तरह माध्यमिक विद्यालय बड़े हरदी में केवल 2 टीचर कार्यरत हैं यहां के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील पंडा जी कहना है कि 18 पीरियड को 2 टीचर कैसे पढ़ाएंगे , इसी तरह माध्यमिक विद्यालय मल्दा में 3 टीचर कार्यरत हैं जिसमें एक cac पद पर कार्यरत हैं यहां के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का कहना है कि टीचर की कमी जल्दी पूरी करे शासन हमें शिक्षक नहीं दे रही है जबकि माध्यमिक विद्यालय बासन पाली में 12 स्टूडेंट्स में 6 शिक्षक प्रति 2 छात्र में एक शिक्षक इसी तरह माध्यमिक विद्यालय देवलसुरर्रा में 35 बच्चे में 6 टीचर माध्यमिक विद्यालय तरदा में लगभग 35 बच्चे में 6 टीचर माध्यमिक विद्यालय भाठनपाली में लगभग 40 बच्चे में 6 टीचर पदस्थ हैं यंहा शिक्षक बहुत ज्यादा है फिर भी इनकी ऊपरी पहुंच के कारण इन्हें आसपास जंहा जरूरत है वहां नहीं भेजा जा रहा है और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को माध्यमिक विद्यालय में भेजा जा रहा है ज्ञात हो कि कलेक्टर कार्तिकेय गोयल जी ने पिछले जनदर्शन में विकास खंड घरघोड़ा प्राथमिक विद्यालय भालुमार के ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग को शीघ्र टीचर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया था लेकिन पुसौर में यह कार्य पूरी नहीं हुई है अतः भारतिय जनता पार्टी युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष उजागर चौहान द्वारा शासन मांग करते है माध्यमिक विद्यालय पंचपारा माध्यमिक विद्यालय बड़े हरदी माध्यमिक विद्यालय मल्दा में माध्यमिक विद्यालय बासन पाली, ms देवलसुरर्रा, ms तरदा के अतिशेष शिक्षकों को समायोजित करे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow