भूमि अतिक्रमण को लेकर भू स्वामी और ग्रामीणों के बीच खुनी झड़प मारपीट के दौरान दो ग्रामीण घायल...

Oct 22, 2024 - 17:31
 0  40

पुलिस टीम पर भी पथराव करने की खबर...

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.....✍️

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....

सूरजपुर :- जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जूर में लगभग 97 एकड भूमि पर जहां पन्ने लाल साहू सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा विगत चालीस वर्षों से उक्त भूमि पर अपना ग्रामीणों ने कब्जा कर रखे हैं उक्त भूमि पर कब्जे धारी अपना अधिकार जमा रहे हैं वही ग्रामीणों का यह आरोप है कि पन्ने लाल साहू एवं उसके परिवार के द्वारा गैर कानूनी तरीके से दस्तावेज बना अवैध अतिक्रमण कर कई सालों से खेती की जा रही है अतिक्रमण को लेकर आज ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला अवैध शासकीय भूमि पर लगाए गए धान की फसल को ग्राम पंचायत जूर के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आक्रोशित होकर फसलों को काटते हुए नजर आए।

बताया जाता है कि ग्राम पंचायत जूर के ग्रामीणों के द्वारा कई बार भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी एवं जिले के कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की शिकायत एवं मांग भी की गई है लेकिन प्रशासन के द्वारा गंभीरता न दिखाते हुए कोई भी उचित कार्रवाई न करने से आज अतिक्रमण की भूमि पर स्वामित्व का दावा करने वाले परिवार व ग्रामीणों के बीच खूनी झड़प हुई जिसमें ग्रामीण सुरेश साहू पिता अर्जुन साहू सुरेंद्र साहू पिता स्वर्गीय महावीर साहू उम्र लगभग 30 वर्ष जिनके सिर पर चोट लगने पर उन्हें सूरजपुर जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया है । खूनी झड़प को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आई और जिला पुलिस बल मौके पर भेजा गया जिससे स्थिति नियंत्रित की जा सके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow