हरदी हवाई पट्टी पर उतरे राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद

Oct 24, 2024 - 14:34
 0  373
हरदी हवाई पट्टी पर उतरे राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद

सारंगढ़ । राजनीतिक पंगु पन का दंश झेलता हुआ सारंगढ़ , जहां विकास और समृद्धि के नाम पर सिर्फ दिखावा परोसा जा रहा है । यहां के राजनेता क्षेत्रीय राजनेता के समान नेतागिरी कर रहे हैं । इतिहास के सुर्खियों में सारंगढ़ हवाई पट्टी जो प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध के समय हवाई जहाज में ईंधन डलवाने के लिए रुका करती थी , वही हवाई पट्टी 1954 में देश के प्रथम राष्ट्रपति दो - दिवसीय यात्रा में सारंगढ़ पहुंचे हुए थे । इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेन्द्र प्रसाद जब तक सारंगढ़ के गिरिविलास पैलेस में रहे तब तक एयर फोर्स के इस डकोटा विमान ने यहां की हरदी हवाई पट्टी पर हजारों क्षेत्रवासियों को अपने साथ फोटो खिंचवाने का अवसर दिया । जिस समय लोग हवाई जहाज का नाम सुना करते थे, उस समय सारंगढ़ हरदी हवाई पट्टी जिसका रनवा देश के टॉप हवाई अड्डा का रनवा कहा जाता था ।जिसका क्षेत्रफल डेढ़ किलो मीटर लंबा और चौड़ा था ।जहां एक साथ सैकड़ो हवाई जहाज उतर और प्रस्थान कर सकते थे । वह हवाई पट्टी आज खून का आंसू बहा रहा है , शासन प्रशासन इस हवाई पट्टी पर गौर फरमावें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow