दुकान आबंटन न होने से नाराज हाई टेक बस स्टैंड के छोटे व्यापारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी....

Oct 24, 2024 - 19:58
 0  6

दुकान आबंटन न होने से नाराज हाई टेक बस स्टैंड के छोटे व्यापारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी.... नगर पालिका अध्यक्ष के.के अग्रवाल ने बुलाई आपात बैठक सीएमओ के नाम सौपा ज्ञापन...

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क... 

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर :- हाईटेक बस स्टैण्ड में निकाय मद से निर्मित 54 दुकानों के आबंटन में हो रही देरी से परेशान परिसर के लघु व्यवसायियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका अधिकारी को भावनात्मक पत्र लिखकर दीपावली से पूर्व आबंटन और व्यवस्थापन करने की मांग करते हुए सामुहिक आत्मदाह की चेतावनीदी है। इस संबंध में छोटे एवं मझोले व्यवसायियों व निकाय के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व हाईटेक बस स्टैण्ड का शुभारंभ किया गया था, उसी अवधि से चाय, फल, होटल, मनिहारी, पान दुकान जैसी मूलभूत सुविधाएं यात्रियों को सभी मौसम में उनके द्वारा दी जाती है। नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल के द्वारा सभी लघु व्यवसायियों को दुकान बनाकर देने का आश्वासन दिया गया था और इस दिशा मे कदम बढ़ाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल के नेतृत्व में दुकानों का निर्माण भी कराया गया और आबंटन की प्रक्रिया भी शुरू की गई लेकिन भाजपा सरकार के दबाव में आकर कलेक्टर ने आबंटन की प्रक्रिया को बेवजह निरस्त कर दिया। इस प्रक्रिया को एक वर्ष होने जा रही है लेकिन व्यवस्थापन न होने के कारण धुप, बरसात, ठण्ड और रात - दिन सुविधा देने वाले छोटे - मझोले व्यापारी परेशानी का सामना करने को मजबुर है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थापन और आबंटन प्रक्रिया पूर्ण न करने की स्थिति में सभी व्यवसायियों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। छोटे-मझोले व्यवसायियों की इस चेतावनी से जनप्रतिनिधियों और नगरीय निकाय के अधिकारी सकते में आ गये हैं।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल ने बताया कि बस स्टैण्ड में रौनक लाने और छोटे-छोटे व्यापारियों को स्थायी रूप से संसाधन देने के उद्देश्य से हाईटेक बस स्टैण्ड परिसर में 50 से अधिक दुकानों का निर्माण कराया गया था, निर्माण के वक्त वहां के छोटे-छोटे व्यापारियों को व्यवस्थापित करने की दृष्टि से दुकानों का आबंटन भी किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद कलेक्टर ने भाजपा नेताओं के इशारे पर बेवजह आबंटन को रोक दिया जिससे गरीब व्यापारियों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई। उन्होंने कहा कि वे गरीब व छोटे-छोटे व्यापारियों के दर्द को समझते हैं। व्यवस्थापित करने के पक्ष में हैं परिषद् की आपात बैठक बुलाई गई है। आत्मदाह की चेतावनी को लेकर निकाय काफी गंभीर है, कोशिश करेगें दीपावली से पूर्व इस उनकी दिवाली खराब न हो। कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज को विस्तृत जानकारी जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश गोयल ने दी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow