पटना - भैयाथान स्टेट हाईवे गड्ढों में तब्दील हादसों में हो रहा लगातार इजाफा...

Oct 24, 2024 - 20:50
 0  9

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के करौंदामुडा से भैयाथान होते हुए बैकुंठपुर के पटना को जोड़‌ने वाली स्टेट हाईवे बदहाल हो चुकी है। स्टेट हाईवे पर इतने गड्‌ढे हैं कि इन्हें गिनना मुश्किल हो गया है। यह हालत तब है, जब स्टेट हाईवे के 25 करोड़ की लागत से 25 किमी की सड़क बनाई गई थी। कलेक्टर के जनदर्शन के साथ विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया गया। नवरात्र के पहले दिन जब करौंदा मुड़ा के बंटू सिंह माता के दर्शन के लिए बड़सरा जा रहे थे तब वह हादसे के शिकार हो गए। सिर, हाथ, पैर में चोटें आईं। ठीक होने के बाद उन्होंने अधिकारियों को आईना दिखाने और रास्ते पर गड्ढों से दूसरे लोगों को बचाने के लिए माता की लाल चुनरी सड़क पर संकेतक के रुप में लगा दी। साथ ही अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए वहां गड्डों पर ही बैठक कर माता का पाठ किया। बता दें बरसात के कारण इन रास्तों पर गड्डों में पानी भरा होने के सिर्फ करौंदामुडा से लेकर भैयाथान रास्ते में ही 10 से अधिक हादसे हो चुके हैं । वहीं अब बरसात के बाद क्षतिग्रस्त से उड़ने वाली धूल से लोग परेशान सबसे ज्यादा समस्या बड़सरा के साथ - साथ खाड़ापारा और करौंदामुड़ा में है। सड़क किनारे रहने वाले लोग रोजाना सड़कों पर उड़े, इसके लिए पानी की छिड़काव भी करा रहे हैं। बावजूद इसके भी उन्हें राहत मिलते नही दिख रही है

रात में दिखाई नहीं देते गड्ढे :- सड़क पर गड्ढे रात को दिखाई नहीं देते। जिससे राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं। करीब 20 दिन पहले एक दंपति बाइक पर सवार होकर बैढ़न से बैकुंठपुर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार बड़सरा पहुंची, एक गड्ढे में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि पीछे बैठी महिला सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी। सिर में चोट लगने के कारण महिला वहीं बेहोश हो गई। जिसके बाद राहगीरों ने किसी तरह से उसे बैकुंठपुर के अस्पताल में भर्ती कराया।

10 दिन पहले कार गड्डे में जा घुसी :- करीब 10 दिन पहले एक कार चालक इसी स्टेट हाइवे से प्रतापपुर की ओर जा रहा था, रफ्तार अधिक होने के कारण मोड़ के पास गड्डा दिखाई नहीं दिया और कार गड्‌डें में जा घुसी। गड्‌ढा बड़ा और स्पीड अधिक होने से कार का अगला पहिया गड्ढे में फंस गया और रिंग टेढ़ा हो गया। बाद में किसी तरह से कार की मरम्मत हो मौके पर हो पाई। इसी तरह से खाड़ापारा में एक बाइक चालक की बाइक गड्ढे में जा घुसी। बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मरम्मत की मांग और अफसरों की सद्बुद्धि के लिए लोगों ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था ।

जहां नाली की जरूरत, वहां निर्माण ही नहीं कराया गया :- स्टेट हाईवे बनाने के दौरान बरसाती पानी को रोकने के लिए हाईवे के किनारे नाली बनाने का प्रस्ताव था। ताकि सड़क किनारे का पानी सड़क पर न बहे। लेकिन खाड़ापारा में सड़क किनारे ढलान है। एक भी जगह पर विभाग ने नाली का निर्माण नहीं करवाया। इससे सारा पानी सड़क पर ही बहता है। इसी कारण से सड़क पर लगा डामर बह गया। वहीं, करौंदामुड़ा के आसपास के रिहायशी इलाकों में नाली का निर्माण तो कराया गया था, लेकिन निर्माण के कुछ दिनों बाद ही ग्रामीणों ने पाट दिया। इसके बाद भी विभाग ने किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की।

भारी वाहनों की आवाजाही से बदहाल हो गई सड़क :- इन्हीं रास्तों से भारी वाहन कोयला लोड कर सिंगरौली से रायपुर की तरफ जाते हैं। शॉर्ट कट रास्ता होने के कारण वाहन चालक इन्हीं रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण भी हाइवे कमजोर हो गया। बताया गया कि जब मरम्मत का कार्य चल रहा था तब भी भारी वाहनों की आवाजाही हो रही थी। इस के कारण हाईवे मजबूत नहीं हो पाया और जल्दी ही टूट गया। अब ग्रामीण पीडब्ल्यूडी विभाग से मरम्मत कराने की गुहार लगा रहे हैं।

सड़क की मरम्मत नहीं कराने पर आंदोलन की दी चेतावनी :- करौंदामुड़ा के साथ भैयाथान और आसपास के लोग सड़क की खस्ताहाल स्थिति से परेशान हैं। बड़सरा के सुदीप प्रताप सिंह, अंगद विश्वकर्मा के साथ रघुनाथ ने बताया कि अगर सड़क को ठीक कराने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई महादेव लहरें ने पत्रकारों को बताया कि सड़क पर हादसे हो रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है। सड़क खराब है। कई बार लोग बोल भी चुके हैं। डामर प्लांट अभी बंद है। चालू होते ही इन गड्डों को तत्काल भरवाया जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow