रोटरी रॉयल रायगढ़ ने यादगार ढंग से मनाया स्वतंत्रता दिवस
रायगढ़ - - रायगढ़ की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यों ने क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ,प्रोग्राम चेयरमैन अशोक गर्ग , सचिव संतोष अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में 77 वीं स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में सभी सदस्यों के साथ मिलकर विविध कार्यक्रम के साथ यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया।
सदस्यों ने किया ध्वजारोहण - - क्लब के सभी सदस्यों ने सुबह शहर के ढिमरापुर चौक स्थित श्याम पेट्रोल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किए। सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने गोविंद अग्रवाल का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत श्याम पेट्रोल पंप के संचालक गोविंद राम अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान किए व परिसर स्थल भारत माता की जय, वंदेमातरम् व जय हिंद - जय भारत से गुंजित हो गया। वहीं श्रीमती अंजू गर्ग ने देश भक्ति गीत गुनगुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। तत्पश्चात क्लब सदस्यों ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस खुशी का प्रसाद वितरण किए।
विविध आयोजन का लुत्फ़ - - सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात सदस्यों ने शाम छह बजे ग्लेक्सी मॉल में स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, क्लब सचिव संतोष अग्रवाल (युग), प्रोग्राम चेयरमैन मनीष (गणगौर) के मार्गदर्शन में मूवी एंड डिनर सभी रॉयल फैमिली के साथ विविध मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किए। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया और लुत्फ़ उठाए। यह आयोजन भी सभी के लिए यादगार बन गया।
इनका रहा योगदान - - स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को सफल बनाने में रोटरी रॉयल रायगढ़ अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, प्रोग्राम चेयरमैन मनीष अग्रवाल, सचिव संतोष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,पंकज गोयल, संदीप अग्रवाल (सुनील टायर), दयानंद अग्रवाल, डॉ मनीष बेरीवाल, सुशील रामदास अग्रवाल, हितेश सुनालिया, अशोक गर्ग, मनोज अग्रवाल पीडब्ल्यूडी, दिलीप अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, आशीष अरोरा, अमित गर्ग, अजय जिंदल, संतोष सिंघल युग टीएमटी , विजय अग्रवाल एनआर, राहुल अग्रवाल, संतोष भालोटिया, संतोष अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल एआर ग्रुप, अनिल अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, जोगेंद्र वर्मा, गौरव अग्रवाल, आशीष महमिया, सुनील कुमार अग्रवाल, अमित अग्रवाल यूरेका, मुकेश अग्रवाल आरएनबी, डॉ अरुण केडिया सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।
What's Your Reaction?