अशोका पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

Aug 16, 2023 - 21:01
 0  49
अशोका पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

 सारंगढ़ । अशोका पब्लिक स्कूल में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मान. उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ का शुभागमन हुआ था। वहीं सम्माननीय अतिथि के रूप में मान. राजू अग्रवाल समाज सेवी , मान. उमंग गोयल संचालक श्री गणेशा गुलाल प्राइवेट लिमिटेड का आगमन हुआ था। समस्त मंचासीन अतिथियों के द्वारा सर्प्रथम भारतमाता के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के पश्चात मान. मुख्य अतिथि महोदया ने ध्वजारोहण की, साथ ही साथ राष्ट्रध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।विद्यालय के बच्चों के द्वारा अनुशासित व आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया।सभी सम्माननीय अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सदैव एकजुट होकर रहने की बात कही।सम्माननीय अतिथि श्री गोयल जी ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में जो घोषणा कियें थे , आज उसे पूरा करते हुए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं अमन अग्रवाल, सुरुचि बंजारे, वर्षा पटेल , पुष्कर अग्रवाल को इक्कीस - इक्कीस हजार का छात्रवृत्ति चेक के माध्यम से प्रदान किया। सम्माननीय अतिथि डॉ. राजू अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सदैव अनुशासित रहने की बात कही।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सूची में विद्यालय के बच्चों ने गीत, कविता, भाषण व नृत्य की प्रस्तुति दी ,जो सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक राजेश अग्रवाल,सीईओ संजय भूषण पाण्डेय, महाविद्यालय प्राचार्य बी. पी. देवांगन भी मंचासीन रहे। समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया।अंत में संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा जी ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow