विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे दो ग्रामीणों की बिगड़ी तबियत अस्पताल मे किया गया भर्ती...

Nov 2, 2024 - 18:44
Nov 2, 2024 - 18:51
 0  20

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के ग्राम पंचायत सरमा जनपद पचायत सूरजपुर में विभिन्न समस्याओं को लेकर आमरण अनशन कर रहे दो ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी आनन - फानन में तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पिछले पांच दिनों से उप सरपंच टेक नारायण राजवाड़े और पंचपति कुमेश्वर पोया ग्राम पंचायत भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठे हैं इस दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था अस्पताल से छुट्टी लेकर इन्होंने ने फिर से अपना अनशन जारी रखा है

उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत के मूलभूत योजना व 14 वीं वित्त,15 वाँ वित्त से बिना किसी प्रस्ताव व बिना ग्राम पंचायत के पचों के सहमति व चर्चा बगैर ही राशि का आरहण कर लिया गया है। और बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है स्कूल में पानी की समस्या है, और ग्राम पंचायत में वर्ष 2000 में जल संग्रहण योजना अंतर्गत लगभग 10 एकड़ भूमि पर यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए गए थे जिसका देखरेख गांव के लोगों ने किया था पेड़ों को कटवा कर बेच दिया गया जिसे हिसाब आज तक नहीं दिया गया जिस कारण पूरे ग्राम पंचायत में आक्रोश व्याप्त है। इन सब मामलों एवं अन्य कई मामलों की कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई जांच और कार्रवाई नहीं की गई है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow