घानातराई के शिक्षक विष्णु महानंदिया के आकस्मिक निधन से शिक्षा विभाग में शोक की लहर
शाला परिवार सहित पंचपारा, बडेहरदी और सोडेकेला संकुल के शिक्षकों ने दिये अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
पुसौर- पुसौर विकास खंड के पंचपारा संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला घानातराई में कार्यरत सहायक शिक्षक एल बी श्री विष्णु महानंदिया जी का आकस्मिक निधन हो गया । दोपहर करीब तीन बजे जैसे हि उन्होने ब्रम्हलिन हुये यह खबर आग की तरह फैल गयी तथा शिक्षक विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी । महानंदिया जी के आकस्मिक परलोग चले जाने का किसी को विश्वास तो नही हो रहा है, वे घानातराई स्कूल में कार्यरत रहते हुये संकुल व अन्य स्कूल मे भी सेवाएँ दिये है उनकी जरूरत व आवश्यकता शाला परिवार व स्कूली बच्चों को आज भी है पर नियति को कुछ और मंजुर है उनके शोक संदेश पाते ही शाला परिवार व संकुल केन्द्र पंचपारा, बडेहरदी, और सोडेकेला के शिक्षकों ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये है ।
श्री महानंदिया जी के एकाएक चले जाने से आज विकास खंड के शिक्षा विभाग में शोक की लहर व्याप्त है वे एक कर्मचारी नेता भी रहे है श्री महानंदिया एक अच्छे दिल के व स्पष्ट वक्ता के रूप में रहे है वे अपने साथ अपने पत्नि, बेटी -बेटा व हंसते खिलते परिवार को अलविदा कहकर बैकुंठ धाम चले गये उनके जाने से संयुक्त संकुल पंचपारा के शिक्षकों सहित शैक्षिक संमन्वयक श्रवण कुमार साव , शान्तानु पंडा, पंचानंद निषाद, दुरेन्द्र नायक यवत राम धोबा सहित श्रेत्र के शिक्षक व आम लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।
What's Your Reaction?