रायगढ़ को क्या बनाना चाहते है कोतवाल साहब...? अपराधियों को किसका संरक्षण

Nov 6, 2024 - 19:11
 0  300
रायगढ़ को क्या बनाना चाहते है कोतवाल साहब...? अपराधियों को किसका संरक्षण

आखिर नगर कोतवाल क्या चाहते है...?

क्या अपराधियों पर कार्यवाही नेताओं के कारण नही करते कोतवाल...?

रायगढ़ - रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत कुछ सालों से अपराध का ग्राफ बड़ी ही तेजी से बढ़ते जा रहा है लेकिन थाना प्रभारी इन अपराधों पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रहे है अब ऐसे में अब रायगढ़ के कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाले लोग भी अब एक ही चर्चा कर रहे है कि अब पुलिस अधीक्षक महोदय को संज्ञान लेना चाहिए और कोतवाल साहब को कोतवाली से हटा कर कही और पदस्थ करना चाहिए क्योंकि अपराधियों के मन मे नगर कोतवाल का खौफ तनिक भी नही है।

कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है कि सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के बीचों बीच चोरी होती है और उन चोरो की पूरी बारदात वहा लगे सीसीटीवी पर कैद भी हो जाती है लेकिन सिटी कोतवाली पुलिस आज कई महीने बीतने के बाद भी नाकाम साबित हो रही है ऐसे में एक सवाल अब सामने आ रहा है कि कोतवाली पुलिस के अब अपराधियों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो गई है या फिर कही ऐसा तो नही की नगर कोतवाल साहब अब ऐसे मामलों पर रुचि नही दिखा रहे है और इसका फायदा सीधे तौर पर अपराधियों को मिल रहा है।

रायगढ़ सिटी कोतवाली में कई बार ऐसा भी देखने को मिला है अगर कोई व्यक्ति चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुचता है तो भरपूर प्रयास यही किया जाता है कि रिपोर्ट दर्ज न हो और अगर हो भी जाता है तो उस रिपोर्ट पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जाती। 

ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले देखने को मिला था जब गुजराती मोहल्ले में एक घर मे घुसकर मोबाइल चोरी की घटना घटित हुई थी लेकिन जब सिटिबकोतवाली पहुचे तो थाने में यह समझाया जाता है कि मोबाइल गुम वाला फार्म भर कर जमा कर दे। लेकिन शिकायतकर्ता के अथक प्रयास के बाद उस मामले में चोरी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई लेकिन उस मामले में आज तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी है। 

ऐसे कई उदाहरण है जिसमे सिटी कोतवाली पुलिस कटघरे में रहती है कहते है जब थानेदार मजबूत होता है तो कार्यवाही भी मजबूत होती है और अपराधी में अपराध करने से बचते है लेकिन कोतवाल साहब तो.....? 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow