एस आई भर्ती परीक्षा में नगर पंचायत भटगांव के अजय सिदार का हुआ चयन श्री साईं सेवा समिति भटगांव के सदस्यों ने दी बधाई एवं साई सम्मान से किया सम्मानित

Nov 9, 2024 - 19:48
 0  95
एस आई भर्ती परीक्षा में नगर पंचायत भटगांव के अजय सिदार का हुआ चयन श्री साईं सेवा समिति भटगांव के सदस्यों ने दी बधाई एवं साई सम्मान से किया सम्मानित

श्री साईं सेवा समिति भटगांव की अभिनव पहल प्रत्येक साई गुरुवार को क्षेत्र के प्रतिभावान उत्कृष्ट कार्य किये व्यक्तित्व का करते हैं सम्मान, भारत माता की जय कार के नारो से गुंजा मंदिर परिसर ,युवाओ ने दिखाया जोश, युवाओ मे हुआ ऊर्जा का संचार 

सारंगढ़ भटगांव। समाज सेवा, जन कल्याण के लिय अग्रणी संस्था साई सेवा समिति के द्वारा अजय सिदार का सम्मान किया इस दौरान भारत माता की जय जय कारो से मंदिर परिसर गूँजता रहा, युवाओ मे जोश देखते हि बन रहा था लंबे इंतिजार के बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग के एस आई परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। इसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत भटगांव के अभ्यर्थी अजय सिदार का चयन हुआ।इसमें सब इंस्पेक्टर से लेकर प्लाटून कमांडर सहित अन्य पुलिस विभाग के पद शामिल है।

श्री साईं सेवा समिति भटगांव के सदस्यों ने चयनित अभ्यर्थी की मेहनत को सराहा छात्र अजय सिदार बचपन से ही बहुत होनहार छात्र रहा है।लंबे समय से छात्र अजय सिदार ने यह सोचकर रखा था। कि मुझे पुलिस सेवा में जाना ही है। इसके लिए भले ही समय लगा लेकिन वह मेहनत करता रहा। और वे मेहनत करना कभी बंद नहीं किया और उन्होंने काफी इंतिजार के बाद यह पद हासिल किया छात्र अजय सिदार के चयन पर समिति के सदस्यों ने ख़ुशी जाहिर किया। अजय सिदार बहुत हि साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है उनके पिताजी राजमिस्त्री का काम करते है जबकि अजय सिदार किराना दुकान मे काम करते है, सिमित संसाधन और घर की जिम्मेदारी के बाद भी समय निकालकर तैयारी करते रहे और उन्हे सफलता मिली वही समिति के सदस्यों ने चयनित अभ्यर्थी से कहा कि पुलिस का काम जनता की सेवा और क़ानून व्यस्था बनाये रखना है। पुलिस के लिए क्षेत्र में शांति व्यस्था और कानून व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगे भविष्य में आपके सामने बहुत सी चुनोतियाँ आएगी, इसलिए मन लगाकर पूरी तन्मयता के साथ काम करें।वहीं पुलिस विभाग में अभ्यर्थि का चयन होने पर अंचल के लोगों ने नवनियुक्त पुलिस अधिकारी को बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। और क्षेत्र में लंबे अरसे बाद युवाओं को सरकारी पद मिलने पर युवा शक्तियों के बीच में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। और वहीं चयनित अभ्यर्थिय को अपने समाज के ज़रूरतमंदो के लिये हमेशा हर संभव मदद करने, समाज के युवाओं को मार्गदर्शन, प्रशिक्षण देकर उन्हें भी अच्छे मुक़ाम हासिल कराने की अपील और अपेक्षा किये हैं। वहीं श्री साई सेवा समिति के द्वारा प्रदत श्री साईं सम्मान प्रदान करते समय इनकी रही उपस्थिति श्री साई सेवा समिति के अध्यक्ष रुपनारायण सिंह राजपूत सदस्य पंकज दुबे, शिक्षक संजीव राजेत्री, राजेश केशरवानी, राजेश देवांगन, अनुप गुप्ता ,धीरेन्द्र सिंह राजपूत, रवि राजपूत ,राकेश देवांगन , जीतू राजपूत, दीपक साहू, शिव साहू, नरेंद्र पटेल, संतोष पटेल, कृष्ण कुमार वैष्णव, बली सिंह, धनी पटेल उपस्थित रहे..l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow