शिकार की नीयत से करेंट तार लगाते रंगे हाथ गिरफ्तार

Aug 18, 2023 - 13:27
 0  90
शिकार की नीयत से करेंट तार लगाते रंगे हाथ गिरफ्तार

सारंगढ़ । वनमण्डलाधिकारी बलोदाबाजार के निर्देशन, उपवनमंडलाधिकारी कासडोल के मार्गदर्शन एवम वन परिक्षेत्र अर्जुनी के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अर्जुनी अंतर्गत बिलाडी परिसर के कक्ष क्रमांक 328 में वन्य प्राणी के शिकार के उद्देश्य से विद्युत तार करंट फैला रहे आरोपियों क्रमश 1 नलकुमार/दासों निषाद 2 राजकुमार /अंतराम गोड 3 अनुज /मोहित यादव 4 प्रेमलाल/चैतराम गोड सभी बिलाड़ी निवासी को रंगेहाथ पकड़ा गया जिनसे मौके पर जी आई तार 2.6 kg, कांच की शीशी 49 नग, लकड़ी की खुटी 10 नग जब्त किया गया था जिनका वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 तथा वन्यजीव (संरक्षण ) संशोधन अधिनियम 2002 के तहत धारा 2,9,50,51,52 वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर आज दिनांक 16/08/2023 को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कसडोल में पेश किया गया । जहा से सभी चारो आरोपी को जिला जेल बलोदाबाजार दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी संतराम ठाकुर, परिसर रक्षी सराईपाली पूनमचंद फेकर, परिसर रक्षी गांजरडीह गोविंद निषाद, सुरक्षा श्रमिक अक्षय यादव, प्रभुलाल सिदार इत्यादि का सहयोग रहा।

जंगली जानवर के शिकार के लिए जाल बिछाए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow