प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास छिंद के उत्कृष्ट छात्राओं को विधायक उत्तरी जांगड़े ने सम्मानित किया
विधायक को अपने बीच पाकर छात्राओं के चेहरे में खुशी की लहर दिखी
सारंगढ़। विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी द्वारा आज प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास छिंद के उत्कृष्ट छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया छात्रावास में उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मानित करने का एक अनुकरणीय प्रयास किया गया जो सराहनीय रहा। बच्चों ने विधायक महोदया को अपने बीच पाकर गदगद हुए साथ ही बच्चों द्वारा जोरदार आरती दिया व फूल मालाओं की वर्षा से आतिथ्य स्वागत से विधायक उत्तरी जांगडे भी गदगद हुई जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकास खण्ड सारंगढ़ के आदर्श छात्रावास छिंद के बच्चों ने इस वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में अपने अपने विद्यालयों में अपने कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास छिंद का नाम रोशन किये हैं।
विदित हो कि छात्रावास अधीक्षिका छिंद ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को पहले से अवगत करा दी थी कि अपने अपने कक्षाओं में इस छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही है। और वे प्रथम आएगी तो उन्हें उचित इनाम देकर सम्मानित की जावेगी । उक्त कार्य के लिए लगातार बच्चों को प्रेरित करती रही। जिसका बेहतर परिणाम आया तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छिंद के कक्षा छठवीं की कु.रागिनी रात्रे ने 89% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की । वही कक्षा सातवीं में कु.सृष्टि कोसले छात्रावास नायिका ने 87.6% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की । एवं कक्षा आठवीं में कु.विंदिया अजय ने 89.83% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की। आस्था पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल छिंद से कक्षा नवमी में कु.आरुषि रात्रे ने 95% प्राप्त कर प्रथम रही वही इसी विद्यालय की कक्षा दसवीं की कु.रेणुका रात्रे ने 88% लेकर प्रथम स्थान प्राप्त की । और कक्षा 12 वीं में अनामिका मनहर ने 85% लाकर छात्रावास की नाम रोशन की।
उक्त सभी बालिकाओं ने प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास छिंद में अधीक्षिका की मार्गदर्शन में रहकर उक्त वार्षिक परीक्षा परिणाम अर्जित की जिससे छात्रावास गौरांवित हुई है। सभी बच्चों को छात्रावास द्वारा प्रोत्साहित करने की अनुकरणीय प्रयास किया गया है। जिसका प्रभाव इस वर्ष छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही बालिकाओं पर पड़ेगी। और उत्कृष्ट परिणाम के लिए सतत मार्गदर्शन व प्रयास छात्रावास अधीक्षिका द्वारा की जा रही है। इस संस्था में शासन द्वारा 50 सीट स्वीकृति है तथा सभी सीट भरी हुई है। शासन की मंशा अनुरूप बच्चों की देखभाल एक माता पिता पालक की तरह करती हुई बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित व सहयोग करती है। बच्चों को प्रोत्साहित करती हुई सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे ने सभी बच्चों को अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी साथ ही सभी बच्चों को पेन कॉपी वितरण कर प्रोत्साहित किये और इसी तरह बढ़िया पढ़ लिख कर अपने माता-पिता विद्यालय गुरुजन का नाम रौशन करने सभी से आह्वान किया साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को विस्तार से बतलाया और उनका लाभ लेने कहा साथ ही उन्होंने सारंगढ़ जिला निर्माण को लेकर अपनी बात रखी एवं जिले में छात्राओं के लिए कन्या महाविद्यालय की स्थापना की सौगात राज्य सरकार द्वारा दिए जाने पर आभार प्रकट करते हुए सभी छात्राओं को सारंगढ़ में ही उच्च शिक्षा के लिए सुविधा मिलने की जानकारी दी और उसका लाभ उठाने कहा एवं सभी से आशीर्वाद लिए आगे विधायक द्वारा पौधरोपण के तहत छात्रावास में मोरपंखी पौधा लगाई तथा छात्रावास के बाहर पीपल की पौधा रोपण की । जिला पंचायत सभापति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज का भी आगमन हुई उनकी भी सम्मान व स्वागत अधीक्षिका द्वारा की गई। छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती आर बी भारद्वाज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट की ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े जी ,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे ,ग्राम पंचायत छिंद के सरपंच उत्तरा भारती , पालक सदस्य श्रीमती गोमती कोसले ,दिलीपखटकर ,रामनारायण साहू,धनेंद्र साहू , सेतराम रात्रे गेस राम रात्रे गुरुजी श्रीमती दुर्गा ठेठवार प्र पा ,शिक्षिका श्रीमती हेमलता साहू एवं कु.हेमलता सिंह , पुकराम भारती , महंगू दास भारद्वाज संकुल शैक्षिक समन्वयक,स्कूली छात्र छात्राएं एवम ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?