जनपद सीईओ बदले पर वित्तीय प्रभार नही पंचायत सचिवों का 22 किमी अतरिक्त भ्रमण....

Nov 12, 2024 - 09:44
Nov 12, 2024 - 10:13
 0  29

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- जनपद पंचायत भैयाथान में सीईओ के तबादले व नए सीईओ के आने-जाने से जहां प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो गया है ,साथ ही जनपद पंचायत की व्यवस्था भी इन दिनों चरमरा गई है। आलम यह है कि वर्तमान में पदस्थ सीईओ बिना वित्तीय पावर के कुर्सी पर बैठे हैं जिससे ग्राम पंचायतो के भुगतान को लेकर सरपंच सचिव काफी परेशान है व कार्यालयिन वित्तीय कार्य के लिए भी जनपद पंचायत सूरजपुर के सीईओ का सहारा लेना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत भैयाथान में विगत तीन-चार माह से जनपद सीईओ के आने-जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, लगभग 3 माह पूर्व यहां पदस्थ जनपद सीईओ विनय गुप्ता को जिला पंचायत सूरजपुर में संलग्न करने के बाद उनके स्थान पर ओडगी जनपद के प्रभारी सीईओ नृपेंद्र सिंह को यहां का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया था।लेकिन यह भी एक माह से अधिक नहीं चला और अलबत्ता सूरजपुर जनपद के करारोपण अधिकारी उपेंद्र तिवारी को भैयाथान जनपद सीईओ का प्रभार दिया गया है लेकिन उनके पास वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण जनपद पंचायत के समस्त वित्तीय आहरण वितरण कार्य हेतु चेक में हस्ताक्षर के लिए 22 किलोमीटर दूर सूरजपुर जनपद सीईओ के पास जाना पड़ रहा है इससे न केवल भुगतान में देरी हो रहा है बल्कि अतिरिक्त व्यय भी आने-जाने में हो रहा है इससे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव परेशान व खफा है अब तो दबी जुबान में सरपंच सचिव यह भी कह रहे हैं कि जनपद पंचायत में सीईओ की पदस्थापना हो जाता तो न केवल वित्तीय कार्य को लेकर परेशान नहीं होना पड़ता बल्कि आसानी से प्रशासनिक कार्य भी होते और क्षेत्र का सतत मूल्यांकन व निरीक्षण होते रहता जो वर्तमान में नहीं हो रहा है। भटगांव के पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के लोग अपने चहेते को ऐसे पद पर बैठाए रखे है उन्हें जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है जबकि जिला पंचायत में कई सीईओ बैठाकर रखा गया है। ऐसे जुगाड़ के सीईओ से भाजपा के चंद लोगों को फायदा पहुंचाने का प्रयास वर्तमान में किया जा रहा है। जल्द सीईओ की व्यवस्था कर दी जाएगी

इस संबंध में जिला पंचायत सूरजपुर के सीईओ कमलेश नंदिनी साहू ने पत्रकारों से कहा कि जनपद में वित्तीय कार्य में हो रही परेशानियों के संबंध में कहा कि सूरजपुर जनपद के सीईओ को वित्तीय कार्य के निष्पादन हेतु जल्द भैयाथान में बैठने का निर्देश दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow