जस झांकी प्रतियोगिता में बिटकुला ने सीपत क्षेत्र में मारी बाजी, युवाओं में उत्साह
प्रथम स्थान श्री राम जस झांकी बिटकुला को मिला द्वितीय स्थान कठमुड़ा बेलपान
आशुतोष गुप्ता सीपत
बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड अन्तर्गत परसदा में काली महोत्सव की धूम मची है। आयोजन समिति जय माँ काली पूजा महोत्सव परसदा के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, जसगीत गायन व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके चलते रोजाना माता काली के दरबार मे हजारों की संख्या में जहाँ श्रदालुओं की भींड उमड़ रही है तो वही दर्जनों जसगीत मंडली का आगमन हो रहा है। जिनके द्वारा जसगायन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया । आयोजन समिति के राकेश वस्त्रकार ने बताया कि काली महोत्सव 31 अक्टूबर से शुरू हुआ है जो कि 9 नवम्बर तक चला ख़ास बात यह है कि झाकी का फ़ाइनल 9 नवम्बर को किया गया जिसमे उन्ही टोली का चयन किया गया जो कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर 8 नवम्बर तक पहुँचे थे तथा झाँकी के लिए 35 मिनट का समय प्रत्येक टीम को दिया गया था । जिसमें 16 टीम द्वारा अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया जिसमें प्रथम स्थान श्री राम जस झांकी बिटकुला को मिला द्वितीय स्थान कठमुड़ा बेलपान एवं तृतीय स्थान ढनढन को मिला, श्री राम जस झांकी क्षेत्र में बहुचर्चित झांकी है यह झांकी अब तक 35 मंचों में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुका है इस झांकी में दुर्गा माता की वंदना गणेश जी की स्तुति के साथ झांकी कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तत्पश्चात शिव तांडव शिव पार्वती विवाह परेतीन दाई की दरबार सुदामा कृष्ण की मित्रता श्रवण कुमार के द्वारा माता-पिता को तीर्थ यात्रा लोगो को जगरूक करने के लिए नशा मुक्ति तथा झांकी के अंत में मां भद्रकाली का विशाल रूप का दर्शन कराया गया जिसे देखकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला ।
What's Your Reaction?