इलाज बनाम धर्मांतरण सर्व हिंदू ने की कार्रवाई की मांग

Nov 25, 2024 - 19:07
 0  86
इलाज बनाम धर्मांतरण सर्व हिंदू ने की कार्रवाई की मांग

सारंगढ़ । में हो रहे धर्मांतरण के खेल की जानकारी देने हेतु आज एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया एवं सारंगढ़ अंचल में चल रहें धर्मांतरण वाली जगह जैसे मंडई भाटा मधुबन महुआपाली कोतमरा तिलाईपाली बरपाली भाटा गांव , सिंघनपुर , मुड़पार कोसीर नया बस्ती सिलियारी मल्दा सुलोनी सहसपुर में धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के द्वारा लोगों के इलाज के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि - वह व्यक्ति कुछ लोगों को फूंक मार रहा है और फूंक मारते ही लड़के, लड़कियां जमीन पर गिर रहे हैं फिर वह उन्हें उठाकर कुछ बोल कर ठीक करने का दावा कर रहा है। मत्तांतरण का ज्ञापन देते समय दुर्गावाहिनी से अनुपम केशरवानी , दिलीप साहू , मनीषा मघरिया , आकाश भारद्वाज, तुलाराम सोनवानी , दिलीप साहू , अमित सारथी , जितेश जायसवाल , सतीश यादव उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow