राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ नगर के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया
रायगढ़ नगर में आज दिनांक 26.11.2024 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ नगर के स्वयंसेवकों द्वारा शहर में स्थित बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा में के समक्ष संविधान के प्रमुख अनुच्छेद की प्रदर्शनी लगाई गई एवं भारत के संविधान की मूल प्रति प्रदर्शनी स्थल पर रखी गई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक एवं संविधान दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रकाश मिश्रा जी के द्वारा आज प्रातः संविधान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया साथ ही बाबासाहेब की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। आज के कार्यक्रम में जिला संघ चालक के साथ स्वयंसेवक बंधु नागरिक सज्जन और माता, भगिनी की गरिमामय उपस्थिति रही।
उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक कृष्णकांत देवांगन के द्वारा प्रेषित की गई।
What's Your Reaction?