निगम चुनाव में नेता की भूमिका संदिग्ध....?
रायगढ़ नगर निगम के इस बार महापौर पद के लिए कई उम्मीदवार मैदान में दिखाई दे रहे है लेकिन इन सब मे एक बात अजीब है कि एक पढ़े लिखे इंजीनियर पिछले कुछ पंचवर्षीय निगम चुनाव में मैदान में रहते है लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नही रहता। अब ऐसे में एक बात समझ से परे है कि क्या निगम चुनाव में इंजीनियर साहब महापौर बनने के लिए चुनाव लड़ते है या फिर इसके पीछे कोई और उद्देश्य रहता है। या कही ऐसा तो नही की इन साहब के पीछे किसी और साहब का हाथ रहता है जिससे वोट का विभाजन हो सके और कुछ खास लोगो का भला हो सके।
What's Your Reaction?