मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे
थाना-सिटी कोतवाली
सारंगढ़ बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय एवं एसडीओपी स्नेहील साहू के द्वारा चोरी के अपराधो पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई
(1) अप0क्रं0- 796/2024 धारा- 303(2) बी.एन.एस.- प्रार्थी सुनिल जयसवाल पिता राधेश्याम जयसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी टेंगनापाली थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें प्रार्थी द्वारा दिनांक 27.11.2024 को अपने मो0सा0 होण्डा साईन क्रमांक-सी0जी0 13 यु एफ 5935 (किमती 30000 रू0) को अपने पुराना घर के सामने आंगन में खड़ा किया था जिसे किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पता तलाश विवेचना दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर आरोपी अजीत सारथी पिता फुलेश्वर सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी भेड़वन को थाना सारंगढ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया चोरी गई मशरूका मो0सा0 होण्डा साईन किमती 30000रू0 को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरेापी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक , प्र0आर0 जीतराम लहरे, टीकाराम पटेल, कैलाश जांगड़े आर0 ओम साहु, अमित खुंटे,भुनेश्वर चन्द्रा म0आर0 शकुन्तला जयसवाल की प्रमुख भूमिका रही।
What's Your Reaction?