श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव 03 दिसंबर से तैयारियां जोरों पर....

Dec 1, 2024 - 17:56
Dec 1, 2024 - 20:42
 0  42

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़सरा के श्री राम मंदिर प्रांगण मे सर्वजनों के सहयोग व विश्व कल्याण समिति के तत्वावधान में दिनांक 03 दिसंबर से 11 दिसंबर तक श्री राम कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव व पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो रहा है । जिसकी व्यापक तैयारियां जोरों पर है । इस संबंध में विश्व कल्याण समिति बड़सरा के वरिष्ठ पदाधिकारी हरिकिशुन गोस्वामी ने बताया कि कथावाचक पं. रविन्द्र दुबे जी महाराज के मुखाग्र से श्रोताओं को श्री राम कथा का रसपान कराया जायेगा जिसकी तैयारियां विगत 30 नवंबर से ही शुरु हो गई है ।

यज्ञ हेतू हवन कुण्ड के रंग - रोगन सहित टेंट - पंडाल सजने शुरू हो गये है जिसमे सहयोग हेतू ग्रामीण जन भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है वहीं श्री राम मंदिर बड़सरा के व्ववस्थापक शशि जायसवाल , लालमनी जायसवाल , प्रज्ञा जायसवाल , देवराज विश्वकर्मा , बृजलाल विश्वकर्मा , राम अवतार यादव इस धार्मिक कार्य मे अपना अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow