बाघ के दहशत से सहमें ग्रामीण अब तक 17 मवेशियों को उतारा मौत के घाट...
कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....
संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️
बाघ पकड़ने पिंजरा लाने की तैयारी में कोरिया वन विभाग :- बाघ के मूवमेंट के बाद कोरिया वन विभाग ने बाघ पकड़ने पिंजरा लाने की तैयारी में है। इसके साथ टेमरी, पाण्डवपारा के साथ खोड़ वाले इलाके में लगातार बाघ से बचने की मुनादी भी करा रहे हैं। कोरिया वन विभाग की टीम ने ही बाघ को ट्रेस किया था। इधर, सूरजपुर वन विभाग की टीम फोन पर ही लोगों को सूचना देकर निश्चिंत है। इस संबंध में वन विभाग के डीएफओ पंकज कमल ने बताया कि बाघ को ट्रैस करने में जुटे हैं तथा मुआवजा प्रकरण बना रहे है वास्तविक लोकेशन नहीं दे सकते, यह गाइड लाइन में है। एक महीने पहले बाघ ने जिन मवेशियों का शिकार किया था, उनका मुआवजा नहीं मिलने की बात पर कहा कि ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना नहीं दी होगी। हम लोगों को जहां-जहां पता चलता है, वहां मुआवजा प्रकरण बनाते हैं। लगभग सभी मृत मवेशियों का मुआवजा प्रकरण तैयार हो गया है।
What's Your Reaction?