सरकार ने एसपी को अलॉट किया बंगला, सांसद ने जबरन कर लिया कब्जा, ताले जड़ दिए, नाम भी बदला

Apr 17, 2025 - 07:51
 0  265
सरकार ने एसपी को अलॉट किया बंगला, सांसद ने जबरन कर लिया कब्जा, ताले जड़ दिए, नाम भी बदला

Bungalow Politics: छत्तीसगढ़ में बंगले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। जो बंगला छत्तीसगढ़ सरकार ने एसपी ऑफिस को अलॉट किया है उस बंगले पर सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कब्जा कर लिया है। बीजेपी सांसद ने इस बंगले के लिए सरकार को लेटर लिखा था लेकिन गृह विभाग ने इसे एसपी ऑफिस के लिए आवंटित कर दिया था।

छत्तीसगढ़ में बंगले को लेकर सियासत

एसपी ऑफिस के बंगले पर विवाद

सांसद ने एसपी के बंगले पर किया कब्जा

गृह विभाग ने इसी साल जारी किया था बंगला

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बंगले को लेकर राज्यसभा सांसद और आईपीएस आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी से राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने उस बंगले पर कब्जा कर लिया है जो बंगला रायपुर के एसएसपी के लिए अलॉट किया गया है। यह बंगला सिविल लाइन में हैं और इस बंगले का पता है B-5/12। सांसद ने बंगले का नाम बदलते हुए रायगढ़ बाड़ा कर दिया है। इस पहले का पहले नाम बस्तर बाड़ा था। कांग्रेस की सरकार में यह बंगला मोहन मरकाम के पास था।

क्या है विवाद की वजह......?

दरअसल, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने इसी बी-5 बंगले के लिए मुख्यमंत्री से डिमांड भी की थी। लेकिन बाद में यह बंगला गृह विभाग ने एसएसपी कार्यालय को आवंटित कर दिया। जिस वजह से सांसद नाराज हैं। इस बंगले में अब रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह रहते हैं। बताया जाता है कि यह बंगला काफी अच्छा है। इसी कारण से बंगले को लेकर राजनीति हो रही है।

सांसद ने बंगले पर किया कब्जा.....

अब सांसद ने इस बंगले पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बंगले में ताला जड़कर 5 जगहों पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगा दी है। उन्होंने बंगले का नाम भी बस्तर बाड़ा से बदलकर रायगढ़ बाड़ा कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने और जिला प्रशासन ने अब एसएसपी को बंगला खाली करने को लेकर लेटर लिखा है। हालांकि एसएसपी ने बंगला खाली करने से इंकार कर दिया है।

मोहन मरकाम के पास था बंगला.....

यह बंगला पहले भूपेश सरकार में कांग्रेस अध्यक्ष रहे मोहन मरकाम को मिला था। तब इस बंगले का नाम बस्तर बाड़ा था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद उन्होंने 2024 में यह बंगला खाली कर दिया। इसके बाद अगस्त में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने इस बंगले के लिए लेटर लिखा। बाद में 30 जनवरी 2025 को गृह विभाग ने इस लेटर को एसएसपी ऑफिस के लिए अलॉट कर दिया गया।

बंगला अलॉट होने के के विभाग ने इसकी मरम्मत भी करवाई। बंगले का रंग-रोगन भी हो गया लेकिन जैसे ही काम खत्म हुआ सांसद ने बंगले पर कब्जा कर लिया। उन्होंने अपने नाम की प्लेट भी लगा दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow