सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कु•पारुल श्रीवास्तव के चयन होने पर जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के पदाधिकारियों ने दी बधाई

Dec 7, 2024 - 13:15
 0  214
सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कु•पारुल श्रीवास्तव के चयन होने पर जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के पदाधिकारियों ने दी बधाई

डिस्ट्रिक जज हायर जुडिशियल प्रमोशन सर्विस ( इन्ट्री लेवल) में सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कु•पारुल श्रीवास्तव के चयन होने पर जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के पदाधिकारियों ने दी बधाई।

सारंगढ़ बिलाईगढ़। सारंगढ़ अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कु• पारुल श्रीवास्तव के वरिष्ठता एवं श्रेष्ठता के आधार पर प्रमोशन लिस्ट में नाम दर्ज होने तथा चयन होने पर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर बधाई दीए।

 ज्ञातव्य हो माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के द्वारा दिनांक 5-12-24 को छत्तीसगढ़ में पदस्थ न्याययिक अधिकारियों का वरिष्ठता एवं श्रेष्ठता क्रम में हायर जुडिशल सर्विस प्रमोशन 2023 डिस्ट्रिक जज के लिए इन्टरव्यू (परिक्षा) आयोजित कर वरिष्ठता एवं श्रेष्ठता अनुसार चयन कर मेरिट लिस्ट जारी किया है,जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ सारंगढ़ जिला न्याय विभाग के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित नाम कु• पारुल श्रीवास्तव प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सारंगढ़ का नाम मेरिट लिस्ट में चयन होने पर जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ बिलाईगढ के अध्यक्ष विजय तिवारी एवं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर न्याय विभाग में उच्च से उच्चतम पद तक सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ मंगलकामनाएं दी। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सारंगढ़ न्यायालय के इतिहास में आज पर्यन्त तक पदस्थ प्रत्येक न्यायाधीशों ने सारंगढ़ में न्यायिक सेवा प्रदान करते रहने दौरान प्रमोशन में ही स्थानांतरित हो कर गये हैं और उच्च से उच्चतम पद को प्राप्त किये हैं वह परंपरा आज भी कायम है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow