छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ तहसील शाखा सीपत की बैठक कल 

Dec 7, 2024 - 09:34
 0  5

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत -  छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर संघ तहसील शाखा सीपत इकाई की मासिक बैठक 8 दिसंबर रविवार को सामुदायिक भवन सब्जी मंडी के सामने दोपहर 2:00 बजे आयोजित की गई है l बैठक में संघ के सभी सदस्य पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की गई है l बैठक में मुख्य रूप से 17 दिसंबर "पेंशनर डे"व सदस्यता अभियान तथा तहसील शाखा के दिवंगत सदस्य श्री प्रद्युमन राव जाधव नरगोड़ा, छेदूराम साहू नवागांव, मनहरणलाल कश्यप दर्राभाठा, ढेलाऊराम खरे सीपत एवं ईश्वर प्रसाद मिश्रा पूर्व ए डी आई एस सीपत की मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम विस्तार पूर्वक रखी गई है l उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ सीपत शाखा के अध्यक्ष गणेशराम यादव ने दी है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow