टीका लगने के बाद हो गई मासूम बच्चे की मौत दंपति ने लगाया लापवाही का आरोप...

Dec 8, 2024 - 21:08
 0  85

 दंपति का था पहला बच्चा माता - पिता का रो - रो कर बुरा हाल...

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीका लगने के बाद ढाई माह के बच्चे की मौत हो गई। शुक्रवार को टीकाकरण अभियान के तहत बच्चे को टीका लगा था। टीका लगने के बाद बच्चे को बुखार आया। बुखार की दवा पिलाने व सेंकाई के बाद भी बुखार नहीं उतरा और रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इस घटना से माता-पिता सदमे में हैं। यह उनका पहला बच्चा था। उन्होंने मामले की शिकायत थाने में कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। टीका लगाने के बाद उसे बताया गया था कि बच्चे को बुखार आएगा। इसके लिए टीकाकरण करने वाली टीम ने उन्हें एक सिरप देकर कहा था कि बुखार आने पर इसे पिलाना और टीका लगने वाले स्थान पर ठंडे पानी से सेंकाई करना। इधर टीका लगते ही बच्चे को बुखार आ गया। स्वास्थ्य टीम के कहे अनुसार धनेश व शीतल ने बच्चे को बुखार की दवा पिलाई और सेंकाई की। लेकिन बुखार नहीं उतर रहा था। इसके बाद उन्होंने मितानिन से संपर्क किया तो उसने बुखार की दवा पिलाते रहने व सेंकाई करते रहने की बात कही।

 दंपति ने वैसा ही किया, इसी बीच रविवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई। मासूम बच्चे की मौत से धनेश व शीतल का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि हंसता-खेलता प्रियांशु अब उनके बीच नहीं रहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत रामानुजनगर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow