नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का हुआ शुभारंभ
आशुतोष गुप्ता सीपत
सीपत :-- नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना का 7दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कौड़ियां में आयोजित किया गया है | शिविर शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र श्रीवास्तव सरपंच प्रतिनिधि कौडिया थे, विशिष्ट अतिथि थे होरी लाल यादव भुतपूर्व सरपंच मंच पर मंचस्त थे पंचगण दुखचरण राठौर,दुर्गा पटेल, घनश्याम पटेल, ईश्वर गोंड, गायत्री राठौर, कीर्ति राठौर| सबसे पहले अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भारत माता, महात्मा गांधी, राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुजन अर्चन किया गया, पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया |
बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा बिस्मिल्लाह द्वारा स्वागत गीत का सस्वर गायन किया गया | मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन सुप्रिया वस्त्रकार, ज्योति, हनी, आंचल राठौर द्वारा भावपूर्ण नृत्य किया गया, जिसे सभी ने सराहा |मुख्य अतिथि के आसंदी से धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर एकता का संचार कर रहा है, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को उनकी प्रतिभा प्रकट करने के लिए मार्ग प्रदान करता है /नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के डायरेक्टर इंजिनियर प्रांजल धर शर्मा ,(दीवान ) ने कहा जीवन में विपरीत परिस्थिति आती है उसका सामना करते हैं, वैसे ही शिविर में भी परिस्थितियां आए तो घबराना नहीं सब मिल के सामना करना, ग्रामीण संस्कृति को सिखने का अवसर मिला है इसे सिखो |उद्घाटन समारोह का सफ़ल व रोचक संचालन शिविर प्रभारी बलराम जोशी सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया |
उद्घाटन के पश्चात स्वयं सेवकों द्वारा अनेक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें क्वीज कम्पटिशन, अंत्याक्षरी आदि | नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के छात्र/ छात्राएं शिविर में भाग लेकर जीवन का आनंद दायक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं /7.12.24 के कार्यक्रम को सफल बनाने में,काॅलेज के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ नमिता द्विवेदी व प्राध्यापक रुपाली मिश्रा,प्रमित कोरी ,व अनामिका चौहान के साथ काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय कार्यकर्ता निखिल,कर्ण,मनीष, सुरभि, ज्योति,चन्द्रप्रकाश सहित सभी स्वयं सेवकों का योगदान सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा
What's Your Reaction?