जमीन गिरवी रख पुलिसवालों को खिलाया मुर्गा, तब दर्ज हुई दुष्कर्म की FIR

Dec 9, 2024 - 08:47
 0  177
जमीन गिरवी रख पुलिसवालों को खिलाया मुर्गा, तब दर्ज हुई दुष्कर्म की FIR

पुलिस का शर्मसार करने वाला चेहरा आया सामने, जमीन गिरवी रख पुलिसवालों को खिलाया मुर्गा, तब दर्ज हुई दुष्कर्म की FIR

छत्तीसगढ़ में पुलिस का शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया है। एक आदिवासी परिवार दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचा था। पुलिस वालों ने एफआईआर दर्ज करने के बदले में कथित तौर पर मुर्गा मांगा। गरीब परिवार को इसके लिए अपनी जमीन गिरवी रखना पड़ी।

बयान दर्ज कराने के लिए वाहन किराया भी देना पड़ा परेशान पति ने पुलिस अधीक्षक से की पूरी शिकायत रेप का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस वालों की भी जांच

जशपुर नगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में पहाड़ी कोरवा आदिवासी परिवार को दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराने के लिए पंडरापाठ चौकी प्रभारी को न केवल मुर्गा खिलाना पड़ा, बल्कि रिश्वत के रूप में एक हजार रुपये भी देने पड़े। इतना ही नहीं, दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए उसके पति को वाहन किराए के लिए 500 रुपये, मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए दो बार जिला न्यायालय जशपुर आने- जाने में 3500-3500 रुपये भी वाहन किराये के रूप में देने पड़े।

इन खर्चों के लिए उसने 10,000 रुपये में अपनी जमीन गिरवी रख दी। पीड़िता के पति ने एसपी शशि मोहन सिंह से पूरे मामले की शिकायत की है और जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

उधर, एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रिश्वत मांगने के मामले की जांच एसडीओपी बगीचा को सौंप दी गई है। एसपी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आदिवासी पर लगाया उल्टा आरोप

इस बीच, चौकी पुलिस का कहना है कि पीड़िता का पति एफआईआर में धारा 376 लगाने की मांग करते विवाद कर रहा था। उसे बताया गया कि नए कानून की बीएनएस की धारा 64 के अंर्तगत कार्रवाई की जा रही है, लेकिन वह नहीं माना और उच्चाधिकारियों को शिकायत करने पर अड़ गया।

जानकारी के मुताबिक दो दिसंबर को पंडरापाठ चौकी में जो शिकायत दी गई थी, उसके मुताबिक पड़ोस में हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने के लिए महिला बाहर आई थी, उसी समय आरोपित उसे बलपूर्वक बगल की झाड़ी में ले गया और दुष्कर्म किया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है।

2 दिसंबर की घटना, जानिए पूरा मामला

2 दिसंबर को 29 वर्षीय विवाहित महिला ने पंडरापाठ चौकी शिकायत दर्ज कराई थी कि रात को उसके घर से कुछ दूर पर रहने वाले जेठ-जेठानी आपस में झगड़ा कर रहे थे। बीच-बचाव के लिए वह जेठानी के घर जा रही थी।

बीच रास्ते में आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और मुंह को दबा कर बाड़ी में ले जा कर उससे दुष्कर्म किया। मामले में बगीचा थाना में आरोपित के विरूद्व बीएनएस की धारा 64 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व कर,आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्ट से गरमाया मामला

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर इंटरनेट मीडिया एक्स में पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में भूपेश बघेल ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप की मांग भी की है। पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्ट के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow