नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, घर से उठाकर ले गए और घोंट दिया गला, एक सप्ताह में पांचवा मर्डर

Dec 11, 2024 - 17:44
 0  157
नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, घर से उठाकर ले गए और घोंट दिया गला, एक सप्ताह में पांचवा मर्डर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और भाजपा नेता की हत्या कर दी। पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने इस हत्याकांड का अंजाम दिया है। नक्सली भाजपा नेता को घर से उठाकर ले गए और गला घोंटकर हत्या कर दी। शव के साथ नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें पुलिस मुखबिरी की बात लिखी गई है। सप्ताह भर के भीतर नक्सलियों ने पांच लोगों की हत्या कर दी है। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव से पहले नक्सली लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात नक्सली फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सोमनपल्ली निवासी भाजपा नेता कुड़ियाम माड़ो पिता मुरा कुड़ियाम (35) के घर पहुंचे। कुड़ियाम माड़ो को घर से उठाकर घर से कुछ दूरी पर ले गए और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है। हत्या कर शव तोयनार चौक के पास फेंक दिया और मौके पर एक पर्चा छोड़ा। जिसमें माड़ो पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या किए जाने की बात लिखी गई है।

घटना की सूचना के बाद बुधवार की सुबह पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें सप्ताहभर के भीतर नक्सलियों ने 3 भाजपा नेता, आंगनबाड़ी सहायिका और ग्रामीण महिला की हत्या कर दी है। पूर्व सरपंच सुकालु फरसा व सुखराम सहित आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम व एक ग्रामीण महिला सुकरा यालम की नक्सलियों ने हत्या कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow