9.95 करोड़ के सोने की तस्करी, देखकर सब रह गए हैरान

Dec 11, 2024 - 19:05
 0  185
9.95 करोड़ के सोने की तस्करी, देखकर सब रह गए हैरान

मुंबई: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है, डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए 12.5 किलो सोना जब्त किया है. जब्त सोने की कीमत 9.95 करोड़ रुपये आंकी गई है डीआरआई को सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट के फूड कोर्ट में काम करने वाले कुछ कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यात्रियों से सोना प्राप्त कर उसे एयरपोर्ट से बाहर तस्करी करते हैं, इस सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने निगरानी शुरू की और दो तस्करी के मामलों में सोना बाहर ले जाने की कोशिश के दौरान इसे पकड़ा।

इस कार्रवाई में तीन एयरपोर्ट कर्मचारियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, इनके पास से 24 अंडाकार गेंदों के रूप में सोने की धूल (वैक्स में लिपटी हुई) बरामद हुई कुल 12.5 किलो सोना 8 पाउच में पाया गया, सभी आरोपियों को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है, डीआरआई की टीम ने सोना पहुंचाने वाले 3 कर्मचारियों और 3 रिसीवरों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है यह सोना 8 थैलियों में छिपाकर लाया गया था, 24 अंडाकार सोने की गेंदें मोम की थैलियों में छिपाई गई थीं, डीआरआई ने बताया कि पिछले दो दिनों में मुंबई में 36 किलो सोना जब्त किया गया है इस कार्रवाई से सोना तस्करी में लिप्त बड़े रैकेट को भारी झटका लगा है बता दें कि सोने की तस्करी के लिए तस्कर कमर्शियल और इनडिविजुअल तरीके अपनाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow