आईटीआई धरसीवाँ के प्रशिक्षणार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

आईटीआई धरसीवाँ के मैकेनिक डीजल ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों ने गणेश बेकर्स प्रायवेट लिमिटेड रायपुर में पारले उत्पाद के अंतर्गत पारले जी बिस्किट के मैन्यूफैक्चरिंग का औद्योगिक भ्रमण किया। सर्वप्रथम पारले कोआर्डिनेटर श्री नवीन सिंह जी के द्वारा पारले कंपनी से संबंधित एक विजुअल विडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को दिखाया गया। इस वीडियो में पारले कंपनी के शुरुआत और उनके विभिन्न उत्पादों जैसे कच्चा आम, किसमी चाकलेट इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात पारले बिस्किट के उत्पादन से संबंधित विभिन्न चरणों जैसे मैन्यूफैक्चरिंग, ग्राइंडिग, बेंकिग,ओवन, पैकिंग इत्यादि का भ्रमण करवाया गया।
भ्रमण के दौरान चंद्रकांत, आर्यन, राहुल, शुभम, और भूषण ने देखा कि पारले मैन्यूफैक्चरिंग में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाता है। वासुदेव, लोकेश, गौतम, कपिल, खेमेन्द्र ने कंपनी में लगे विभिन्न मशीनों के बारे में कार्यविधि से संबंधित प्रश्न पूछे। सूरज, घनश्याम, टेजेश्वर, लोमश और लोकेश पाल ने बताया कि पारले बिस्किट जो मानक में खरे नहीं उतरते उन्हें अलग कर दिया जाता है।
पारले कोआर्डिनेटर श्री नवीन सिंह ने कहा कि आईटीआई धरसीवाँ के मैकेनिक डीजल ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों काफी जिज्ञासु है। मोहित, प्रवीण और पुनेश्वर का कहना था कि हम बचपन से पारले जी बिस्किट खाते आ रहे हैं लेकिन आज इस भ्रमण के दौरान पता चला कि यह बनता कैसे है। मैकेनिक डीजल ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी श्री भूपेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि यह औद्योगिक भ्रमण प्रशिक्षणार्थियों को आगे चलकर अवश्य लाभ देगा और उन्होंने इस भ्रमण के लिए गणेश बेकर्स प्रायवेट लिमिटेड रायपुर और श्री नवीन सिंह जी का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






