जिलाध्यक्ष अरुण का बिलाईगढ़ विधानसभा का तूफानी दौरा

Aug 25, 2023 - 17:30
 0  244
जिलाध्यक्ष अरुण का बिलाईगढ़ विधानसभा का तूफानी दौरा

सारंगढ़ । सारंगढ़ बिलाईगढ कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष साथ ही साथ रायगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ का तूफानी दौरा किया । दौरे के दरमियान बिलाईगढ़ विधानसभा के सरसींवा, भटगांव , बिलाईगढ़ के कांग्रेसियों के द्वारा भव्य और आतिशबाज़ी के साथ स्वागत किया गया । जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार पूरे लाव लश्कर के साथ प्रथम सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अध्यक्ष बने पर विधानसभा बिलाईगढ़ का दौरा कियें । अरुण रूपी अर्जुन के सारथी बने कृष्ण रूपी अशोक भाया जिनके नेतृत्व में सरसींवा , भटगांव और बिलाईगढ़ में कांग्रेस कमेटी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मालाकार जी की इस रैली में 31वाहनों के साथ कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ के पदाधिकारी विधान सभा बिलाईगढ़ का दौरा कियें ।

आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार अपने साथियों के साथ बिलाईगढ़ विधानसभा का दौरा कियें । इस दौरा में अशोक (भाया) केजरीवाल, प्रमोद मिश्रा, बबलू बहिदार , राजकमल अग्रवाल, संजय दुबे, पवन अग्रवाल, पुरुषोत्तम साहू के साथ ही साथ अजय बंजारे , चालू शर्मा के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें। सर्वप्रथम स्वागत जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार का नितेश बंजारे के नेतृत्व में सैकड़ो की उपस्थिति में कांग्रेसियों के द्वारा थाना सरसींवा के पास आत्मीय स्वागत किया गया ।

वहीं सरसींवा के पेंड्रावनचौक में ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चंद्रा एवं कविता प्राण लहरे अपनी पूरी टीम के साथ आतिशी स्वागत कियें । सरसींवा कांग्रेस कार्यालय में स्वागत जैसे हुआ उसे बुलाया नहीं जा सकता छप्पन भोग के साथ जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार का स्वागत किया गया ।

स्वागत का यह क्रम आगे बढ़ता गया , भटगांव विश्राम गृह में नेमीचंद केशरवानी व वरिष्ठजनों के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी द्वारा चमकीली स्वागत किया गया । जिलाध्यक्ष अरुण ने कहा कि -आसन्न चुनाव के लिए आप सभी अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दें । बुथ जीतेंगे तो चुनाव भी जीतेंगे , सभी मिलकर संगठन के लिए काम करें । विचारों में मतभेद संभव है लेकिन कार्यकर्ताओं में मनभेद नहीं होना चाहिए । चुनाव प्रत्याशी नहीं जीतता चुनाव कार्यकर्ता जीतते हैं । कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी होती है। इसलिए आप सभी से गुजारिश है कि- आप सभी एकजुट होकर अभी से बुथ जीतने की तैयारी करलें ।

बिलाईगढ़ चौक में दीपक टंडन व लता जाटवर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जबर्दस्त स्वागत जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार का किया ।

बिलाईगढ़ विश्राम गृह में कां. कमेटी द्वारा अविस्मरणीय स्वागत जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार का किया गया ।कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मालाकार जी ने कहा कि - संगठन में आप सभी कांक के पदाधिकारी और सदस्यों को यह दायित्व दी जाती है की आसन्न चुनाव में हमें सारंगढ़ व बिलाईगढ़ दोनों विधानसभा को प्रचंड बहुमत से जीतना है, जिसके लिए यह जरूरी है कि - कार्यकर्ताओं की पकड़ हर बुथ तक हो । यह तय है की टिकट एक को मिलेगी और उस एक प्रत्याशी के लिए हर टिकटार्थियों को यह सोचकर मेहनत करना है की चुनाव मैं लड़ रहा हूं और मुझे जितना है । बिलाईगढ़ विधानसभा से 86 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।जिसमें टिकट एक को मिलना है और 85 आवेदकों को कांग्रेस प्रत्याशी का तन, मन और धन से सहयोग कर के जीताना है । 

मालाकार जी ने यह भी कहा कि- अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ता को पार्टी के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा । बिलाईगढ़ विधान सभा प्रत्याशी को जीताने के लिए आप सबको संकल्प लेना है कि - चुनाव प्रत्याशी नहीं लड़ रहा है , चुनाव हम सब मिलकर लड़ रहे हैं । अंत में मालाकार जी ने यह भी कहा कि - आगामी दिनों जोन स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सब अपनी उपस्थिति पूरी तैयारी के साथ देवें । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अरुण मालाकार के साथ सायें की तरह साथ-साथ रहे । जिसमें सूरज तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चंद्रा, भागवत साहू, युधिष्ठिर नायक, ताराचंद पटेल, मोहन पटेल, भूपेंद्र ठाकुर, महेंद्र गुप्ता, छेदु साहू, चंद्रकुमार नेताम, रमेश पटेल, महेंद्र थवाईत, शंकर चंद्रा, शुभम बाजपेयी, अभिषेक शर्मा, नावेद खान, हेमंत चंद्रा, विजय सिदार, पिंटू छाबड़ा, शाहजहां खान, योगेश सोनवानी, मिथलेश गोस्वामी बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव रॉय के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow