साय सरकार के सुशासन का एक वर्ष कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता

Dec 14, 2024 - 17:24
 0  71
साय सरकार के सुशासन का एक वर्ष कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता

सारंगढ़ । वरिष्ठ विधायक , पूर्व मंत्री , अपराजित योद्धा, मुंगेली के विधायक पुनूराम मोहले के द्वारा साय सरकार के एक पूरा होने पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाने हेतु 1 वर्ष का ब्यौरा लेकर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्ट्रेट में पत्रकार वार्ता लिए । इस पत्रकार वार्ता में लगभग 50 पत्रकार साथी उपस्थित रहे । वरिष्ठ विधायक लगभग 6 पृष्ठ के 1 वर्ष में किए गए विकास कार्य का विवरण प्रस्तुत कियें, तदुपरांत प्रेस वार्ता प्रारंभ हुआ । उनके द्वारा सुशासन पर कहीं गई बातों को लेकर पत्रकार भरत अग्रवाल ने अनेक प्रश्न कियें जिनका उत्तर उन्होंने तौल मौल के बोल के तर्ज पर दे रहे थे । श्रीमंत आप बताएंगे कि - यह सुशासन 1 वर्ष का सिर्फ और सिर्फ भाजपा विधायकों के क्षेत्र में हुआ है कांग्रेसी विधायकों के क्षेत्रों में नहीं ? उत्तर देते हुए विधायक मोहले ने कहा कि - विकास पूरे छत्तीसगढ़ में हुआ है और विधायक किसी पार्टी का नहीं होता विधायक सिर्फ विधायक होता है ।

विधायक महोदय आप बताएंगे ? फरवरी 24 में सारंगढ़ आदर्श पेट्रोल पंप से राधाकृष्ण हॉस्पिटल तक बनने वाले गौरव पथ की राशि वापस हो गई इसे हम क्या कहेंगे ? राशि वापस होने का कारण क्या है इसे मैं बता तो नहीं पाऊंगा । इस मामले में क्या कमी थी जिस के चलते यह राशि वापस चली गई । इसकी जानकारी मैं ले रहा हूं । महोदय आपका एक मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में हेलीपैड बनाना चाहता है जबकि - सैकड़ों वर्ष पूर्व से सारंगढ़ में हेलीपैड है , उसके ऊपर में आपकी सरकार कब ध्यान देगी क्या बता पाएंगे ? इस विषय पर मैं संज्ञान लूंगा उसके बाद ही इस विषय पर कुछ कहना चाहूंगा । सर आप बताएंगे रियासत काल से बने सेतु नाका नंबर 5 पर जिसकी हालत जर्जर है उसे बनाने के लिए आपकी सरकार पहल करेगी ? मंत्री महोदय ने कहा कि - उक्त सेतु को बनवाने के लिए भाजपा सरकार पहल करेगी । जिसके लिए इस विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी । पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देने के पश्चात धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंत्री महोदय जनसंपर्क द्वारा लगाए गए स्टॉल पर चले गए ।

 इस दौरान कलेक्टर धर्मेश साहू , परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, एडिशनल एसपी श्रीमती निमिषा पांडे, एसडीएम आईएएस प्रखर चंद्राकर, एसडीएम, डॉ वर्षा बंसल और डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू के साथ ही साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow