समाजसेवी सतीश यादव ने बांटे बच्चों को कापी पुस्तक
सारंगढ़ । ग्राम दमदरा मैं विद्यालय सेवा भारती के द्वारा निर्धन छात्रों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। अंचल के लगभग सभी स्कूलों में जहां बच्चों की आर्थिक स्थिति सही नहीं उन सभी स्कूलों में पुस्तक कॉपी एवं स्टेशनरी सामानों का वितरण समाजसेवी सतीश यादव द्वारा आगामी समय में किया जाएगा इस अवसर पर समाजसेवी सतीश यादव ने कहा कि विद्यालय में निर्धन छात्रों के लिए विद्यार्थी बुक डिपो एवं अन्य लोगों से पुस्तक के सहयोग से स्थापित किया गया था। जिसमें पूर्ववर्ती छात्रों से अपने किताब देने की अपील की जाती है। ग्राम दमदरा में बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने हेतु वहां बच्चों को चॉकलेट बिस्किट पुस्तक कॉपी का निशुल्क वितरण समाजसेवी सतीश यादव द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में हमारे सहयोगी कमल जी एवं वाहन की शिक्षिका साथ में उपस्थिति रही कॉपी पुस्तक चॉकलेट पाकर बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे बच्चे मन ही मन गदगद हो गए और उन्होंने हमें धन्यवाद ज्ञापित किया समाजसेवी सतीश यादव ने
गरीब बेसहारा परिवारों की मदद करना ही इंसानियत का फर्ज है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण जहां लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी, वहीं कुछ गरीब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल तो भेज रहे हैं।
What's Your Reaction?