रायगढ़ में वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसम्बर को
नगरीय निकाय आम निर्वाचन
रायगढ़, 16 दिसम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम, अधिनियम 1956 की धारा 11 एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क)अनुसार वार्डो के आरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय, रायपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार रायगढ़ जिले के नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में आम निर्वाचन 2024-25 हेतु वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसम्बर 2024 शाम 4 बजे से कलेक्टोरेट रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में की जाएगी। इनमें नगरीय निकाय नगर पालिक निगम रायगढ़, नगर पालिका परिषद खरसिया, नगर पंचायत घरघोड़ा, नगर पंचायत धरमजयगढ़, नगर पंचायत लैलूंगा, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर एवं नगर पंचायत पुसौर शामिल है। इच्छुक व्यक्ति वार्डो के आरक्षण कार्यवाही में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते है।
What's Your Reaction?