रायगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिताजी को दी श्रद्धांजलि

Dec 16, 2024 - 18:47
 0  166
रायगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिताजी को दी श्रद्धांजलि

रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता श्री हरिराम अग्रवाल जी का स्वर्गवास हो गया था उनके निवास स्थान चैतन्य नगर कॉलोनी में मुलाकात करने व शोक संवेदना प्रकट करने रायगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिक पहुंचे थे। 

रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा सहित प्रेस क्लब के सदस्यों ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता स्वर्गीय श्री हरिराम अग्रवाल जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है और दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किये । रायगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों सहित गणमान्य नागरिक पहुंचे थे। रायगढ़ शहर के गणमान्य नागरिक गौतम अग्रवाल जनकर्म , गोविंद अग्रवाल रायगढ़ सॉल्वेंट, भाजपा नेता खरसिया से बजरंग अग्रवाल, विवेक रंजन सिंहा, विलिस गुप्ता,विनोद अग्रवाल इनकम टैक्स अधिवक्ता, मुकेश अग्रवाल व ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल से भेंट करने पहुंचे थे।

रायगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों में अध्यक्ष हेमन्त थवाईत, सचिव नवीन शर्मा, नरेश शर्मा, हरेराम तिवारी, अनिल पांडे, युवराज सिंह, सुनील नामदेव, पुनिराम रजक, विपिन मिश्रा, नवरतन शर्मा, विपिन सवानी, कृष्णा मिश्रा, संदीप वेरीवाल, महादेव पड़िहारी, संजय शर्मा, नवलखा शर्मा, विजयंत खेंदुलकर, सत्यजीत घोष, हेमसागर श्रीवास, अरुण डनसेना, अनिल अग्रवाल सहित पूरे प्रेस क्लब के सदस्यों ने विजय अग्रवाल के निवास पहुंच कर स्वर्गीय श्री हरिराम अग्रवाल की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow