23 विभाग अभी भी रायगढ़ व बलौदा बाजार जिला से संचालित

Dec 17, 2024 - 19:04
 0  111
23 विभाग अभी भी रायगढ़ व बलौदा बाजार जिला से संचालित

सारंगढ़ । शीतकालीन सत्र में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में संचालित विभागों की जान कारी को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग से जानकारी मांगी और कहा क्या ? मुख्य मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि - नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कितने विभाग संचालित हैं तथा कितने विभाग अभी तक पूर्ववर्ती जिला- रायगढ़ व बलौदाबाजार भाटापारा में संचालित हैं तथा वे कब तक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में स्थानांतरित होंगे ? 

जवाब में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लिखित में जान कारी दी और बतलाया कि - नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत 25 विभाग जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से संचालित हो रहे हैं। 23 विभाग पूर्ववर्ती जिला रायगढ़ एवं बलौदा बाजार-भाटापारा से संचालित हो रहे हैं, इनके नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में स्थानांतरित होने की संभावित तिथि बताया जाना संभव नहीं है। उपरोक्तानुसार जानकारी संलग्न प्रपत्र में है। इस तरह डबल इंजन की सरकार को 1 साल बीत जाने के बाद भी नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में सभी विभाग संचालित नहीं हो रहे हैं जिस से साफ जाहिर है कि - अभी भी नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है । जब से सरकार बदली है तब से जिले में कोई भी नवीन विभाग संचालित नहीं हो रहे हैं और लोगों को रायगढ़ व बलौदा बाजार जिले के ऊपर आश्रित रहना पड़ रहा है ।साथ ही साथ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ विकास के लिए तरस रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow