वेतन और पेंशन को लेकर नगरीय निकाय के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
सारंगढ़ । नगरीय निकाय के छग प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी के आदेश पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी के निर्देश ननि जिलाध्यक्ष मनोज लाडू जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ के मार्गदर्शन में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नगरीय निकाय अधिकारी और कर्मचारी अपने दो सुत्रीय मांगों को लेकर भारत माता चौक में धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे है । नगरीय निकायों में वेतन संबंधी समस्या हमेशा ही बना रहा है । नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित,प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश है, किन्तु वर्तमान स्थिति में नगरीय निकायों में 1 से 2 माह का वेतन भुगतान लंबित है । जिसके कारण निकाय के अधिकारी, कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान है, बच्चों के स्कूल का फीस भी जमा नहीं किया जा सका है , भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो रही है।
महोदय विदित होना चाहेंगे कि - वर्तमान शासन द्वारा विधानसभा - 2023 घोषणा पत्र में शासकीय कर्मचारियों को प्रत्येक माह का वेतन भुगतान किये जाने का उल्लेख उक्त घोषणा पत्र में शामिल था जिसके अनुरूप संघ की ओर से मांग कि - जाती है । नगरीय निकायों में प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन भुगतान कि - व्यवस्था सुनिश्चित किया जायें । नगरीय निकायों में अन्य विभाग की भांति शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे। अतः महोदय आपकी ओर मान. मुख्यमंत्री छग शासन के नाम से ज्ञापन पत्र सादर प्रस्तुत है । श्रीमान यह की पहले चुंगीकर , दैनिक, साप्ताहिक बाजार कर, मवेशी बाजार कर, की वसूली नगरीय निकाय के द्वारा की जाती थी । जिससे कर्मचारियों को वेतन समय पर मिल जाया करता था , परंतु सरकार के द्वारा इन सभी टैक्सों को समाप्त कर दिए जाने से नगरीय निकाय के कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है जिसे समय पर उपलब्ध कराना आपकी ज़िम्मेदारी है।
What's Your Reaction?