विधानसभा की जनता नही चाहती इस नेता को टिकट दें इसबर

Aug 28, 2023 - 12:04
Aug 28, 2023 - 12:05
 0  547
विधानसभा की जनता नही चाहती इस नेता को टिकट दें इसबर

जनता की एक ही पुकार राठिया को टिकट न दें इसबार 

भाजपा के कर्मठ कार्यकताओ की माने तो इसबार भाजपा का विजय तय है लेकिन राठिया परिवार से नही नए चेहरे के साथ....

राठिया परिवार को टिकट मिलती है तो भाजपा का हारना लगभग तय है।

भारतीय जनता पार्टी लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में विगत कई सालों से एक ही परिवार को टिकट दे रही है जिससे यहाँ की जनता एक ही परिवार के चेहरों को देख ऊब गई है इसलिए अब इनकी माने तो 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक सूत्रीय मांग है कि इस बार किसी नए उम्मीदवार को मौका मिलना चाहिए ।

सूत्रों की माने तो सत्यानंद राठिया व सुनीति राठिया जब पहली बार चुनाव लड़े थे तब उनकी स्थिति मध्यम वर्गीय थी लेकिन चुनाव जीतने के बार उनकी संपत्तियों का आकलन कर पाना भी मुश्किल है क्योंकि नेतागिरी में जो व्यक्ति उतरता है वह जनता की सेवा से ज्यादा अपनी आमदनी पर विशेष ध्यान देते है उसका उदाहरण सत्यानंद परिवार है। कुछ दिनों पूर्व रायगढ़ के एक प्रतिष्ठित अखबार में जमीन की अफरा तफरी के मामलों का खुलासा भी हुआ है।

जनता की माने तो सत्यानंद राठिया परिवार सज्जन व सरल स्वभाव के है लेकिन जनता एक ही चेहरे को बार बार देखकर प्रताणित हो गई है इसलिए भाजपा से इसबार जनता नए उम्मीदवार को देखना चाहती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow