प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा गुरु घासीदास बाबा जयंती पर भव्य सोभायात्रा नीकाली गयी..
पुसौर वि खं के विभिन्न गावों में बाबाजी के संदेश को जन जन तक पहुँचाने के लिए निकाली गयी शोभा यात्रा हमारे अध्यक्ष श्रीमान परदेशी रात्रे और सचिव श्रीमान इशू बघेल के कुशल मार्गदर्शन एवं कर्मठता भरे मेहनत से अभूत पूर्व सम्पन् हुआ।
इनके विभिन्न पदाधिकारी खुनुराम मिरी,विष्णु बर्मन, नरेश भास्कर , गोविद टंडन, मोहन खूंटे, शंकर भास्कर, अरुण बंजारे, रत्नेश आगरे, कार्तिक ओगरे राजकमल ओगरे, चिंता ओगरे, श्याम सुंदर जांगडे, देशराम रात्रे, गजानन रात्रे, मोतीलाल बर्मन, दासरथी जांगडे, दीपक जांगडे सर, दयानिधि ओगरे, भरत मनहर, बिजय भास्कर, भुपति सर रेशम बर्मन, दादुराम रात्रे, सौगंध रात्रे, राजेंद्र बघेल, मोहन डेजारे, मूनूराम भास्कर, संजीव लहरे, एकादसिया, पी.आर. भास्कर, सीताराम चौहान ,कुलमणी महानंदिया, तथा अन्य साथियों के विशेष सहयोग से शोभायात्रा बीते वर्षों से बहुत ही बेहतर और रौनक रहा है।
मेरे समझ मे आप सभी के मेहनत ने रंग लाया है निश्चित रुप से बाबा जी का संदेश इस संगठन द्वारा सफलता पाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष मोहन कुर्रे की उपस्थिति रही
निश्चित रुप से शोभायात्रा की सफलता की झलक तो तब दिख जाती है कि आने वाला वर्ष की शोभायात्रा को भंडारा देने के लिए पहले ही घोषित हो जाती है।
इसी तरह आनेवाला वर्ष का दोपहर भंडारा देने की घोषणा तडोला के आदरणीय मुनुराम भास्कर द्वारा किया गया है।
हमारे मल्दा के बेदराम कुर्रे को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होने जै स्तंभ स्थापित कर शोभायात्रा को भंडारा खिलाया।
अंत मे आप सभी शोभायात्रा में शामिल साथियों और पुलिस प्रशासन के साथ मल्दा एवं कोतासुरा वासियों को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद के साथ उम्मीद करता हूँ कि हर परिस्थिति में ऐसे संगठन का परिचय देंगे।
What's Your Reaction?