क्या ओपी के लिए रायगढ़ से सुरक्षित कोई नही? 

Sep 4, 2023 - 09:24
 0  227
क्या ओपी के लिए रायगढ़ से सुरक्षित कोई नही? 

रायगढ़ विधानसभा में ओपी चौधरी के नाम पर जोर दिया जा रहा है भाजपा के कुछ जानकारों की माने तो रायगढ़ से ओपी आसानी से जीत सकते है। लेकिन जब से रायगढ़ भाजपा से ओपी के नाम पर चर्चा शुरू हुई है तब से अनेक प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई है।

खरसिया क्यो छोड़ेंगे ओपी चौधरी....?

2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के उद्देश्य से ओपी चौधरी ने खरसिया से चुनाव लड़ने का फैसला किया था जब से यह बात खरसिया के वोटरों के कानों तक पहुची थी तब सभी लोगोने मन बना लिया था कि इसबार ओपी को ही खरसिया से विधायक बनाना है। लेकिन कई जगह के विवादित बयानों के कारण वोटरों ने भी सोचा कि जब विधायक नही बने है तब कहर की बात हो रही है अगर बन गए तो कही सही में कहर न बन जाए और अंत मे परिणाम निराशा जनक था। जिससे हार का सामना करना पड़ा था। शायद इस बार उनके शुभ चिंतको ने यह सलाह दी होगी कि आप खरसिया छोड़ रायगढ़ से लड़े जीत पक्की है इसलिए शायद खरसिया से ओपी जी का मोह भंग हो गया होगा। अब खरसिया के लोगो का एक सवाल की क्या उमेश के सामने नही टिके ओपी.....?

जनता की पहुच से दूर.......

रायगढ़ से अगर भाजपा ओपी को उम्मीदवार घोषित करती है तब भी जनता के मन मे एक सवाल यह है कि जब ओपी किसी भी आम लोगो का फोन उठाएंगे ही नही और घर घर पहुच पाएंगे नही तब जनता अपनी फरियाद लेकर किसके पास जाएगी । ओपी चौधरी भले ही यूथ आइकॉन है लेकिन आम लोगो के दिलो तक पहुंचने में अभी समय बाकी है। इसलिए भाजपा को किसी ऐसे नेता को उम्मीदवार बनाना चाहिए जो जनता की पहुंच में हो और जनता अपनी समस्या बेधड़क होकर अपने विधायक के सामने रख सके जिससे लोगो को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।

यह कहना गलत नही होगा कि जब से ओपी चौधरी के उम्मीदवार बनने की चर्चा शुरू हुई है तब से कुछ लोग ओपी को कैसे हरवाना है इस पर चर्चा शुरू कर दिए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow