जेठूराम मनहर का शहर में जन संपर्क अभियान जारी
रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में धाकड़ नेता के नाम से जाने पहचाने जाने वाले जेठूराम मनहर का शहर में जन संपर्क अभियान जारी है। रायगढ़ विकास के बेहतर 20 से अधिक वादों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे नेता का हरेक गली मोहल्लांे में जोशीला स्वागत हो रहा है। साथ ही शहर की जनता एक बार फिर से जेठूराम के पक्ष में खड़ी नजर आने लगी है।
रायगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर चुनाव लड़ रहे जेठूराम मनहर अपने चुनाव चिन्ह कांच का गिलास को लेकर आम जनता को समर्थन जुटाने सोमवार की सुबह शहर के धांगरडीपा, राजीवनगर, विद्युतमंडल कालोनी, विकासनगर, चुनाभट्ठा, अटल आवास, बंगलापारा, दरोगापारा, सोनकरपारा, बैकंुठपुर, बाउलीकुआं, बरमुड़ा, अमलीभौना के अलावा सराईपाली पहुंचे। शहर के इन सभी वार्डो में जैसे ही जेठूराम मनहर का काफिला पहुंचा वहां का नजारा देखते ही बन रहा था। लोग अपने-अपने घरों से निकलकर उनके बीच पहुंचे रायगढ़ के दिग्गज नेता का स्वागत करने में कोई कसर नही छोड़ी। साथ ही साथ निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अपने पूरे क्षेत्र में जन संपर्क भी कराया गया।
निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर के धुंआधार जन संपर्क में उन्हंे लगातार मिलने वाले अपार जनसमर्थन से भाजपा और कांगे्रस दोनों ही पार्टियों में खलबली मचा दी है। जानकारों की मानें तो जिस तरह दो दिनों के भीतर जेठूराम मनहर को हरेक गली मोहल्लों में लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है उससे इंकार नही किया जा सकता कि वे सबको पीछे छोड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज भी कर सकते हैं।
डोर टू डोर जन संपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर ने अपने क्षेत्र के जनताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रायगढ़ के बेहतर विकास के लिये 20 से अधिक मुद्दों को लेकर मै एक बार फिर से आप लोगों का आशीर्वाद और समर्थन लेने आप लोगों तक पहंुचा हूं। इस दौरान शहर के अधिकांश लोगों ने भी पिछली सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कई आरोप भी लगाये। शहर के बड़े बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं का कहना था कि जेठूराम मनहर महापौर के लिये सबसे बेहतर प्रत्याशी हैं जो न कि शहर की मूलभूत समस्याओं से जानते समझते हैं बल्कि उन्हें अच्छा खासा अनुभव भी है। ऐसे में इस बार रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र की जनता अपना और अपने पूरे परिवार का समर्थन जेठूराम के पक्ष में ही करने का मन बना चुके हैं।
What's Your Reaction?