स्वास्थ्य कर्मचारी के बर्खास्तगी के विरुद्ध, अधिकारी कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा

Sep 4, 2023 - 15:35
 0  112
स्वास्थ्य कर्मचारी के बर्खास्तगी के विरुद्ध, अधिकारी कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा

घरघोड़ा छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के आह्वान पर पांच सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश प्रसारित हुआ , के विरुद्ध छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से ज्ञापन सोपा,

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तहसील संयोजक संतोष पांडे के नेतृत्व में भोजन अवकाश में ज्ञापन सोपा गया, ज्ञापन में बर्खास्तगी को तत्काल समाप्त करने, निलंबन आदेश को समाप्त करने एवं हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारी से बात करके उनकी मांगों को पूर्ण करने का उल्लेख किया गया है, कर्मचारी संगठनों से कहा कि बात करके ही आज तक आंदोलन समाप्त होते रहे, ज्ञापन में दमनात्मक कार्रवाई को वापस लेकर कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया गया है, करोना जैसे वैश्विक महामारी में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना शासकीय सेवा की ,आज जब वे अपने जायज मांगों के लिए आंदोलन में है तो उनके ऊपर दमन आत्मक कार्रवाई न कर ,सहयोगात्मक रुख अपनाना चाहिए, भोजन अवकाश में ज्ञापन देने वालों में संतोष पांडे जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा प्रांतीय सचिव अश्विनी दर्शन ब्लाक अध्यक्ष, सीमा महंत जिला पदाधिकारी,अखिलेश मिश्रा विजय पंडा सुरेंद्र भाटिया हरिश्चंद्र बेहरा विनोद मेहर जिला सह सचिव ,मनोज गुप्ता प्रशांत बेहरा खेमसागर पैंकरा प्रियंक दुबे फागूलाल राट्रे, जिला पदाधिकारी,सारिका लकड़ा देवनमती चौहान नमिता बहिदार, सुचित्रा पटनायक राधा डन सेना संतोषी नेताम मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow