छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ घरघोड़ा ने मुकेश के हत्यारों पर राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की रखी मांग

छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने बीजापुर (छत्तीसगढ़) के युवा स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर कि निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ घरघोड़ा ने राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग करता है। छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़ा है चंद्राकर ने बस्तर में भ्रष्टाचार हिंसा के मुद्दों पर विभिन्न मीडिया हाउसों के लिए लेखन और रिपोर्टिंग भी की। स्थानीय पुलिस के अनुसार 31वर्षीय पत्रकार जो 1 जनवरी से लापता था का शव शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में मिला।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर हमले और उनकी हत्या कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस तरह से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, राज्य सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की स्थानीय पत्रकारों की लंबे समय मांग से चली आ रही मांग पर तुरंत गौर करना चाहिए। घरघोड़ा छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने आज अध्यक्ष कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया और पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया जिसमेंप्रदेश सचिव श्याम भोजवानी ब्लॉक अध्यक्ष रूपेन्द्र गोयल सोनू सिडार भीभुति सतुआ मालिक राम डनसेना गौरव गोपाल दानी मुनि महराज जयंत शर्मा संदीप सिंह संदीप सोनी अंबिका सोनवानी पिंगल भंगेल वीरेन्द्र बनवानी सन्यासी गुप्ता पराग गुप्ता एवं पत्रकारगढ़ उपस्थित थे
What's Your Reaction?






