खरसिया में राजीव नगर हत्याकांड: चार लोगों की निर्मम हत्या, गांव में दहशत

Sep 11, 2025 - 17:02
 0  669
खरसिया में राजीव नगर हत्याकांड: चार लोगों की निर्मम हत्या, गांव में दहशत

खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया स्थित राजीव नगर में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहाँ बुधराम उरांव, उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने वारदात के बाद चारों शवों को घर के पीछे बाड़ी में दफना दिया था।

कैसे हुआ खुलासा......

ग्रामीणों को घर के आसपास से तेज दुर्गंध आने पर शक हुआ। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से जमीन खोदवाया, जहाँ से चारों शव बरामद हुए। शवों को देखकर पूरे गांव में सन्नाटा और भय का माहौल पसर गया।

पुलिस जांच और कार्रवाई.....

रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी घटनास्थल से बरामद की गई है। एसपी, एसडीएम खरसिया, तहसीलदार सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी और इस अमानवीय कृत्य के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गांव में माहौल.....

घटना के बाद से राजीव नगर सहित आसपास के क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीण सहमे हुए हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

एसपी दिव्यांग पटेल ने मीडिया से कहा – “जांच-पड़ताल जारी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

खरसिया का यह हत्याकांड न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे जिले को हिला देने वाला अपराध है। चार मासूम जिंदगियों की हत्या ने गांव को सदमे में डाल दिया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिलाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow