1 करोड़ से अधिक के ठगी का मामला आया सामने

Jan 8, 2025 - 18:59
 0  512
1 करोड़ से अधिक के ठगी का मामला आया सामने

सारंगढ । प्रार्थी रोहित कुमार निराला पिता पुरीराम निराला निवासी ग्राम खुर्सी तहसील सारंगढ़ जो कि शिक्षा विभाग के शाप्रा शाला हिरीं पीएम श्री स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं । अपने साथियों के साथ थाना सिटी कोतवाली में शिकायत किया है कि - श्यामसुंदर निवासी मुडुवाभाठा के द्वारा लोन के संबंध में उन्हें फोन किया चूंकि रोहित को जमीन खरीदी व मकान बनाने के लिये लोन की आवश्यकता थी तो देवप्रकाश जोल्हे पिता ताराचंद जोल्हे निवासी हिरीं मिलकर श्याम सुंदर के बुलाने पर ऑफिस जहां उसके भाई हरीशचंद्र गोपाल प्रसाद पिता रामप्यारे ग्राम मुडुवाभाठा के ऑफिस गये। श्यामसुन्दर ने उन्हें लोन के समस्त प्रक्रिया से अवगत कराते हुये मेरा 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, 6 माह का सेलिरी स्लिप, 2 वर्ष का फार्म 16, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पास पोर्ट फोटो, बिजली बिल समस्त दस्तावेजों को श्याम के कहने पर उसके कर्मचारी गिरिश कुमार जोल्हे पिता हेमलाल जोल्हे के पास जमा करवाया गया। लोन दस्तावेज की एक कॉपी देकर मुझे छग ग्रामिण बैंक शाखा सारंगढ़ भेजा जहां से 19 लाख 90 हजार रू. लोन पास हुआ। इसके बाद मेरे खाते से फोन पे करवा कर श्याम जांगडे के द्वारा नगद लिया ।

इसी तरह बिना मेरे जान कारी के साजिश पूर्वक श्याम सुंदर द्वारा रियल फायनेंस चांपा से चोला मण्डलम फायनेंस लिमिटेड शाखा रायगढ़ से 2 लाख 20 हजार रू लोन कराया, एक्सीस बैंक शाखा रायगढ़ से 15 लाख, रियल फायनेंस चांपा से आईसीआईसीआई. शाखा रायगढ़ से 22 लाख रू. अमन सोनी लोन ऑफिसर से एचडीएफसी. बैंक शाखा अंबिकापुर से 10 लाख रू कराया इस तरह से मेरे खाते में एकाएक करोड़ों रूपयों की राशि का लोन दिख रहा है। श्याम द्वारा यह भी कहा गया कि - यदि आप को कार की भी आवश्यकता है तो उस पर भी कार के ऑनरोड किमत पर 70% राशि यदि मुझे देते हैं जिस को आपके नाम पर कार भी फायनेंस करवा कर आपको कार की भी इएमआई. देने की आवश्यकता नहीं होगी का लालच देकर चोला मण्डलम फायनेंस लिमिटेड शाखा सारंगढ़ से 4 लाख रु. की राशि का फायनेंस भी मेरे नाम से करवा दिया गया। 

श्याम सुदंर जांगड़े ने 50% राशि 27.33.200/- को उसके कहने के अनुसार उसकी पत्नी के एचडी एफसी खाता क. 9999 8319621001में 2 लाख दिनांक 31 दिसंबर 22 व 9.70,000/- 2 जनवरी 23 को तथा उनके कर्मचारी गिरिश कुमार के एसबीआई खाता क्रं 31582311240 में 10 लाख 31 दिसंबर 22 को जमा कर दिया।इस तरह से पैसे लेने के बाद 11 माह तक प्रतिमाह 2,00,724 देता रहा । इसके बाद जुलाई से इ.एम.आई का रकम कम करते हुये अब तो देना ही बंद कर दिया गया है, जिससे मुझे उक्त ईएमआई रकम को विभिन्न बैंक में जमा करने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना यह रहा है। इस स्कीम में देवप्रकाश, रोहित कुमार निराला खुर्सी , सुरेश कुमार अंनद , पुष्पाअंनत विशालपुर मुरलीधर अंनत , मालती रात्रे पंडरीपाली, रामेश्वर प्रसाद जांगड़े सारंगढ़, पारस लाल बरेठ, सेवकराम सुलोनी, धनेश्वर जांगड़े उच्चनिट्ठी, अशोक खरे सारंगढ़, संतोष बर्मन चंदाई इस तरह से लगभग 46 - 50 कर्मचारी का लोन पास कराकर धोखा धड़ी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत आज सिटी कोतवाली में किया हैँ ।इसके सम्बंध में सारंगढ थाने की जानकारी के अनसार शिकायत प्राप्त हुआ है जिस में तथ्यों की जांच व संबंधित के बयान के बाद ही कुछ कहे जाने की बात कही है। फिर हाल जांच के बाद ही यह कहा जा सकता है कि - शिकायतकर्ता की शिकायत कहां तक सही है व जिनके विरुद्ध शिकायत किया गया है वे कहां तक सही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow