भाजपा महापौर उम्मीदवार के लिए किसके नाम पर लगेगी मुहर

रायगढ़ में जब से महापौर के आरक्षण की प्रकिया पूर्ण हुई है तब से महापौर के दावेदारी करने में एक से बढ़ कर एक नेताओं के नाम सामने आ रहे है। लेकिन भाजपा में एक से बढ़कर एक कद्दावर नेता जो कई दशक से भाजपा के एक निष्ठावान कार्यकर्ता बनके भाजपा के द्वारा जारी हर दिशा निर्देशों का पालन बखूबी निभाते आ रहे है और इस बार पूर्ण उम्मीद भी है कि इन उम्मीदवारों में से एक का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
क्योंकि रायगढ़ में महापौर पद को लिए SC के जाती वर्ग के लिए आरक्षित की गई है और ऐसे में इस जाति वर्ग के ऐसे नेताओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी जो भाजपा के विषम परिस्थितियों में भी साथ दिखाई दे रहे थे।
इस बार महापौर पद के SC उम्मीदवारों नमो की अगर बात करे तो पहले नंबर पर परदेशी मिरी, नरेश गोरख, रंजू संजय, शशिभूषण चौहान, जीवर्धन चौहान, प्रदीप श्रृंगी सहित दर्जनों ऐसे नेता है जो आपने आप को महापौर पद का प्रमुख दावेदार माने जाते है।
परदेशी मिरी...
परदेशी मिरी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं में से एक है जो नगर निगम में पार्षद रहते निगम की राजनीति से भली भांति परिचित है और समाज से साथ साथ जनता में भी अच्छी पकड़ बनाए रखने वाले नेता माने जाते हैं।
नरेश गोरख......
नरेश गोरख भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक है पूर्व भाजपा विधायक स्व. श्री रोशन लाल अग्रवाल के समय से एक्टिव माने जाते है और एक बार एल्डरमैन भी बनाए गए थे।
रंजू संजय....
रंजू संजय वर्तमान में जूटमिल क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं जो हमेशा अपनी छमता के अनुसार समाज के हर काम को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक देते है और जूटमिल कुछ ऐसे वार्ड भी है जंहा भाजपा का एक कार्यकर्ता नही होता था वहाँ पर वर्तमान में विधानसभा में भारी बढ़त देखने को मिली है और वर्तमान में गुरुघासीदास जयंती समिति के अध्यक्ष भी मनोनीत किए गए है। जिससे समाज मे पकड़ कैसे है यह प्रतीत होता है।
शशिभूषण चौहान......
शशिभूषण चौहान अपनी छोटी सी उम्र से ही संघ से जुड़कर समाज सेवा करते रहे और साथ ही साथ भाजपा से जुड़कर निरंतर काम करते रहे जिससे पार्टी ने शशिभूषण चौहान पर समय समय पर भरोसा करते हुए दायित्वों को सौंपा और मील हुए दायित्वों को शशिभूषण में बखूबी निभाया भी। पूर्व में नगर निगम विधायक प्रतिनिधि जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर नगर निगम के लोगो के किए अनेक काम भी किए जिसे रायगढ़ की जनता कभी भूल भी नही सकती और अगर भाजपा इस चुनाव में शशिभूषण को महापौर का उम्मीदवार बनाती है तो कही न कही इसका लाभ भी मिलेगा।
सूत्रों की माने तो रायगढ़ में जिस तरह प्रशासन से लेकर नेता तक सभी युवा है और अगर महापौर भी युवा मिल जाए तो रायगढ़ नगर निगम के विकास में चार चांद लग जाएगा। इस अंदाज से शशिभूषण चौहान को भाजपा महापौर उम्मीदवार बना कर एक युवा महापौर बना सकती है।
जीवर्धन चौहान.....
जीवर्धन चौहान भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक है जीवर्धन उमेश अग्रवाल के साथ नशा मुक्ति अभियान से भी जुड़कर एक अलग पहचान बनाई है पूर्व में भी महापौर के लिए दावेदारी की थी लेकिन किसी कारण वश उम्मीदवार नही बनाया गया।
प्रदीप श्रृंगी.....
प्रदीप श्रृंगी की युवाओं में एक अच्छी पकड़ बताई जा रही है श्रृंगी संघ में जुड़कर काम करते है और सामाजिक कार्यक्रमो में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है और एक वर्ग विशेष में अच्छी पकड़ बताई जाती है ।
बहरहाल भाजपा इस बार महापौर का उम्मीदवार रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी के सहमति से ही बनाएगी क्योंकि रायगढ़ में हमेशा यही देखा गया है कि विधायक की सहमति के बाद ही महापौर के नामों की घोषणा की जाती है। अंदाजा यही लगाया जा रहा है इस बार op चौधरी रायगढ़ में युवा महापौर ही बनाएंगे। क्योंकि जिस तरह रायगढ़ में युवाओं के कंधे पर नेतृत्व की जिम्मेदारी है चाहे वह प्रशासनिक हो या राजनीतिक सभी युवा है अब ऐसे में महापौर भी युवा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
What's Your Reaction?






