पक्का मकान का सपना हुआ सच - बाबूलाल

Jan 10, 2025 - 18:15
 0  35
पक्का मकान का सपना हुआ सच - बाबूलाल

सारंगढ़ । प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों के पक्के मकान बन रहे हैं , बाबूलाल उराव सपना में भी नहीं सोचा था कि - वह टूटी फूटी झोपड़ी से कभी पक्के मकान में रह पाएगा लेकिन उसका सपना भारत शासन के महत्वपूर्ण योजना प्रधान मंत्री आवास के तहत पूरा हो गया । यह बाबूलाल उराव कहना है जो नपा सारंगढ़ के वार्ड नं. 03 झरियापारा में रहते है । बाबूलाल मजदूरी और कुली का काम करते है , और इनका घर बहुत जर्जर और कच्चा था । बरसात के दिनों मे घर के छत से पानी टपकता रहता था । इनका कहना है कि - कभी भी पक्का मकान बनाने के बारे मे सोच ही नहीं थे क्योंकि - मुश्किल से ही इनका घर चलता था, फिर नपा के कर्मचारी सर्वे के लिये घर आये थे, तो घर मे ही हमारे लिये आवास का फॉर्म डाला गया था । गांव के अंतिम छोर तक निवास रत लोगों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की पहल करने वाली सरकार की कृपा से हमारे आवास की स्वीकृति हुई फिर हमारा मकान बनना शुरू हो गया । फिर समय समय पर नपा कार्यालय से घर देखने और फोटो खींचने के लिये सर्वेयर आते थे । आज मेरा घर का सपना सच हो गया है अब मैं और मेरा परिवार सुखी से पक्के मकान में जीवन यापन कर रहे है । में नगर पालिका के सभी कर्मचारी और सरकार का आभार व्यक्त करता हुं जिन के प्रयास से मेरा पक्का आवास का सपना पूरा हो किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow