भाजपा शासनकाल में रायगढ का रेत माफिया कौन...?

रायगढ़ में अवैध रेत का कारोबार इन दिनों कोयले के कारोबार को टक्कर दे रहा है। रायगढ़ में प्रतिदिन लगभग 100 डम्फर रेत बिना रायल्टी के धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है लेकिन खनिज विभाग इन रेत माफिया पर कार्यवाही करने क्यों बचते है यह किसी की समझ से परे है।
रायगढ़ के खनिज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को क्या रेत के अवैध कारोबार की जानकारी नही है या फिर जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही करने से बच रहे है कही ऐसा तो नही की किसी राजनीतिक सरपरस्ती में रेत के अवैध कारोबार का संचालन हो रहा है। और इस कारण खनिज विभाग भी खामोशी की चादर ओढ़े सो रहा है।
सूत्रों की माने तो रेत के कारोबार में संलिप्त वाहनों की अगर जांच की जाए तो कई खामियां सामने आ जाएगी कि किस तरह बिना फिटनेस बिना इंश्योरेंस के वाहनों को धड़ल्ले से सड़कों पर यमराज बना कर दौड़ाया जा रहा है। ऐसे वाहनों पर यातायात विभाग भी खामोश क्यों है आखिर इन वाहनों की जांच क्यों नही करती रायगढ़ पुलिस...?
What's Your Reaction?






