छेरछेरा की बधाई देने पहुंचे भाजपा नेता संजय
सारंगढ़। आसन्न चुनाव को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के करीबी पूर्व जपं सदस्य, जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संजय भूषण पांडे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े त्यौहार पुस पुनी अर्थात छेरछेरा की बधाई देने के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंचें। राजनीतिक विश्लेषक इस बात को बेहद करीब से ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह घोषणा भी की कि आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संजय भूषण पांडे डीसी चुनाव लड़कर क्या जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की तैयारी कर रहे हैं ? या फिर जनपद में अपनी धर्मपत्नी को बीडीसी लड़ा जनपद अध्यक्ष बनाने की तैयारी में लगे हैं। पत्रकार जो देखता है वही लिखता है, छत्तीसगढ़ के महापर्व छेरछेरा में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय भूषण पांडे गुड़िहारी, साल्हे, छिन्द, परसदा और दानसरा में अपने विशेष प्रिय जनों से मुलाकात, भेंटवार्ता कर छेरछेरा की बधाई दिए। इस विषय पर राजनैतिक विश्लेषक का मानना है कि - चाहें जो हो पांडे जी का गांव गांव जाकर छेरछेरा की बधाई देना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
What's Your Reaction?