कला प्रतिभाओं को संवारने अनूठी पहल : डीईओ पटेल

सारंगढ़। डीईओ एलपी पटेल के नवाचारी कदमों से विद्यालयों मे शिक्षा के विविध विधाओं गुणात्मक सुधार हो रहा है वहीं दूसरी ओर सुदूर अंचल में अध्ययनरत विभिन्न गतिविधियों में पारंगत विद्यार्थी को अपनी कला कौशल और प्रतिभाओं का जौहर दिखाने के लिए मंच भी उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास कर रहें है। डीईओ पटेल स्कूली बच्चों में पठन पाठन के अतिरिक्त नैतिक और सांस्कृतिक विकास के कार्यक्रमो में व्यापक सह भागिता सुनिश्चित करने के हिमायती हैं। जिससे बच्चों में अंतर्निहित कला कौशल को संरक्षण और संवर्धन किया जा सके। इसी अनुक्रम में डीईओ पटेल ने आगामी 26 जनवरी को होने वाली जिला स्तरीय समारोह में पहली बार तीनों विकासखंडों के स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतिकरण के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है। डीईओपटेल की इस सकारात्मक पहल से सुदूर अंचलों में अध्ययनरत बच्चों को भी अपनी कला प्रतिभा का जिले में आयोजित कार्य क्रम में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
What's Your Reaction?






